Cat Attacks Snake Video: सांप से कौन नहीं डरता? इंसानों से लेकर जानवरों के भी सांप के सामने पसीने छूट जाते हैं. इंसान की तरह ही जानवर भी सांपों से दूरी बनाकर रखते हैं. कई सांप तो बेहद जहरीले होते हैं. उनका एक हमला किसी की भी जान ले सकता है, लेकिन एक बिल्ली ने सांप से भिड़ने की बहादुरी दिखाई है. इस बिल्ली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख इंटरनेट की जनता हक्की-बक्की रह गई है. वीडियो को देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. कई लोगों को तो वीडियो देखने के बाद भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. 






बिल्ली ने सांप को मारे कई थप्पड़


सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक बिल्ली (Cat) को सांप (Snake) की क्लास लगाते देखेंगे. खतरनाक सांप के सामने बिल्ली का ये रूप देख हर कोई हैरान है. बिल्ली ने सांप की सारी हेकड़ी निकाल दी. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप बिल्ली को सांप को कई बार थप्पड़ मारते देखेंगे. 


नेटिजन्स हुए हैरान


वायरल वीडियो को देख हर कोई हैरान (Shocked) है. बिल्ली ने जिस तरह से सांप को  अपनी दबंगई दिखाई है, वो हर किसी को हैरत में डाल रहा है. वीडियो देख सब यही सोच रहे हैं कि आखिर ये बिल्ली इतनी बहादुर कैसे है? बिल्ली ने खतरनाक सांप पर हमला करने की हिम्मत कैसे जुटाई?


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर bestpet.in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'निडर बिल्ली ने सांप पर हमला कर दिया.' इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और 7.5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 


ये भी पढ़ें- Watch: मासूम बच्चे ने कुत्ते के पिल्ले को करवाए झूले पर मज़े, वीडियो वायरल


ये भी पढ़ें- Watch: पैराशूट से गलत बिल्डिंग पर हो गई लैंडिंग, सिक्योरिटी गार्ड के बोलने पर ऐसे वापस लौटा शख्स