Watch: बिल्ली ने मेकअप कर रही महिला की मार-मारकर की ऐसी हालत, बिगाड़ दिया हुलिया!
Trending Video: बिल्ली ने मेकअप कर रही महिला की मार मारकर इतनी बुरी हालत कर दी कि इस महिला को बुरी तरह गुस्सा आ गया.
Cat Funny Video: बिल्लियां बेहद खुराफाती पालतू जानवर होती हैं. जो बिल्ली घरों में पालते हैं उनका शायद ही कोई पल सुकून भरा गुजरता हो. बिल्ली ऐसी जानवर होती है जो देखने में बेहद ही प्यारी लगती हैं लेकिन उनकी हरकते आपको बेहद परेशान कर सकती हैं यहां तक कि गुस्से से लाल भी कर सकती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में बिल्ली ने मेकअप कर रही महिला की मार मार कर इतनी बुरी हालत कर दी कि इस महिला को बुरी तरह गुस्सा आ गया.
सामने आए वीडियो को देखने के बाद आपको भले ही हंसी आए लेकिन इस महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर था. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला आराम से मेकअप लगा रही होती है, तभी वहां एक बिल्ली आती है और उसके कंधे पर बिल्ली बैठी हुई है. इस दौरान पहले तो बिल्ली महिला के मेकअप को ध्यान से देखती है, लेकिन कुछ देर बिल्ली महिला को किसी बच्चे के समान थप्पड़ मारने लगती है. बिल्ली की इस हरकत को देखकर महिला हैरान हो जाती है जिसे देखकर वो हैरान होकर बिल्ली की तरफ देखने लगती है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जानवरों के एक से एक क्यूट वीडियो वायरल रहते हैं, इनमें टॉप पर रहती हैं बिल्लियां. बिल्ली बेहद खुराफाती और शैतान होती हैं ऐसे में यूजर्स को इनके क्यूट वीडियो काफी एट्रैक्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: गाय का दूध निकालने के लिए महिला ने किया ऐसा काम, सोच देखकर हर कोई हैरान
Watch: खड़ी हुई गाड़ी पर एक्सरसाइज करने लगा लड़का, हुआ कुछ ऐसी कि सर के बल बुरी तरह गिरा