Watch: बिल्ली ने कुत्ते को ऐसे किया परेशान, वायरल हो रहा है ये प्यारा सा वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉल में ब्राउन कलर के सोफे पर एक कुत्ता सो रहा है. कुत्ता बिल्कुल बेफिक्र होकर सो रहा है. तभी वहां एक सफेद बिल्ली दबे पांव आती है.
![Watch: बिल्ली ने कुत्ते को ऐसे किया परेशान, वायरल हो रहा है ये प्यारा सा वीडियो cat dog video cute video is going viral Watch: बिल्ली ने कुत्ते को ऐसे किया परेशान, वायरल हो रहा है ये प्यारा सा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/19039bf1a661f5a84a6ede9ec8178d23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैसे तो कुत्ते और बिल्ली के बीच छत्तीस का आंकड़ा होता है. दोनों ही एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते हैं. कहीं बिल्ली दिख जाए तो कुत्ता उसपर तुरंत झपट्टा मारने को दौड़ता है. लेकिन जब यही कुत्ते और बिल्ली पालतू हों तो इनके बीच दोस्ती भी देखने को मिलती है. लोग अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कुत्ते और बिल्ली की मस्ती का एक ऐसा ही वीडियो आजकल जमकर वायरल हो रहा है.
कुत्ते के साथ मस्ती करती हुई बिल्ली
वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉल में ब्राउन कलर के सोफे पर एक कुत्ता सो रहा है. कुत्ता बिल्कुल बेफिक्र होकर सो रहा है. तभी वहां एक सफेद बिल्ली दबे पांव आती है. बिल्ली पहले सोफे के पास चुपचाप बैठ जाती है. फिर थोड़ा ऊपर होकर वह अपने पंजों से कुत्ते के पंजों में धीरे से गुदगुदी करने की कोशिश करती है. पर कुत्ते को शायद महसूस नहीं होता.
कुत्ता हो जाता है कन्फ्यूज
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि इसके बाद बिल्ली पंजों को थोड़ा और ऊपर उठाकर कुत्ते के पंजों में जोर से गुदगुदी करती है और छुपकर नीचे बैठ जाती है, ताकि कुत्ता उठे तो उसे न देख सके. इस बार कुत्ता भी जग जाता है. वह इधर-उधर देखता है, पर उसे कोई नजर नहीं आता. वह थोड़ा कन्फ्यूज लगता है कि आखिर उसे गुदगुदी किसने की. इधर, बिल्ली भी छुपकर देख रही होती है कि कुत्ता उठ गया है और ढूढ़ने की कोशिश कर रहा है कि उसे गुदगुदी किसने की है.
View this post on Instagram
6.7 लाख लोग कर चुके हैं इस वीडियो को लाइक
बिल्ली की कुत्ते के साथ ये मस्ती बड़ी ही क्यूट है. आप भी इसे देखकर मुस्कुरा उठेंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे sudden_break_sabari नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. कुत्ते-बिल्ली के इस मजेदार वीडियो पर अबतक 6.7 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं और काफी मजेदार कॉमेंट्स भी इस वीडियो पर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: काले अजगर को गले में डालकर पोज दे रहा था शख्स, अचानक से हुआ कुछ ऐसा
Viral Video: भेड़ ने मारी शख्स को टक्कर, हैरान कर देगा ये वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)