Viral Video: भागदौड़ भरी जिंदगी में आजकल लोग फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. खुद को फिट बनाए रखने के लिए जिम का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या कभी आपने बिल्ली को जिम में जाकर पसीना बहाते देखा है. आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. यहां एक जिम में बिल्ली पहुंचकर एक्सरसाइज करती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बिल्ली को कई एक्सरसाइज करते देख, आप भी मुस्कुरा उठेंगे. आइए फिर बिना देर किए देखते हैं पूरा वीडियो.
बिना बताए करती है एक्सरसाइज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस (IPS) ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. यह वीडियो किसी जिम का नजर आता है. यहां फ्रेम में एक बिल्ली है जो पीठ के बल लेटी हुई है और अलग-अलग तरह के एक्सरसाइज कर रही है. बिल्ली के आसपास कोई नहीं है और न ही उसे कोई एक्सरसाइज करने के लिए कहता है और ना ही व्यायाम करके दिखाता है. बिल्ली खुद ही इन एक्सरसाइज को करती जाती है.
खूब भा रहा 11 सेकेंड का यह वीडियो
वीडियो में बिल्ली का फिटनेस प्रेम देखकर इसे देखने वालों की हंसी छूट जाती है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 11 सेकेंड के इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट के साथ-साथ इसे शेयर भी कर रहे हैं. रुपिन शर्मा ने भी इस वीडियो को ट्विट करते हुए कैप्शन में लिखा है, व्यायाम.. स्वस्थ.
ये भी पढ़ें