Dog And Cat Video: कुत्ते (Dogs) और बिल्‍ली (Cat) ये दो ऐसे जानवर (Animals) हैं जिनके बीच बहुत कम ही दोस्‍ती नजर आती है. कुत्ते अक्सर बिल्लयों को दौड़ाते नजर आते हैं. दूसरी ओर तंग करने के मामले में बिल्लियां आगे रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिला है. 


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप कुत्ते को बिल्ली को तंग करते देख सकते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कुत्ता बेवजह बिल्ली को तंग करता है और एक समय पर बिल्ली भी कुत्ते को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटती. 






वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि बिल्ली सीढ़ियों पर आराम से खड़ी है और अचानक उसके पास कुत्ता आ जाता है. कुत्ता बिल्ली को परेशान करने लगता है. कुछ सेकेंड तो बिल्ली कुत्ते को कुछ नहीं कहती, लेकिन जब बिल्ली का पारा चढ़ता है फिर कुत्ते को पड़ता है जोरदार तमाचा.


कुत्ते को बड़ा तमाचा


आप वीडियो में देखेंगे कि बिल्ली कुत्ते को एक करारा थप्पड़ (Cat Slaps Dog) जड़ देती है. इसके बाद जैसे कुत्ता पागल ही हो जाता है. वो सीढ़ियों पर चढ़ता है और पूरे फ्लोर पर एक ओर से दूसरी ओर भागने लगता है. बिल्ली भी कुत्ते को देखकर हैरान हो जाती है और उसे भी समझ नहीं आता कि आखिर इसे हो क्या गया.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 17 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'टरबो बटन दबा दिया गया है.' इस मजेदार वीडियो को 1.85 से अधिक यूजर्स ने लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें- Trending: भारत की अंजली और पाकिस्तान की सूफी ने एक दूसरे को चुन लिया जीवनसाथी! पढ़ें इनके प्यार की दास्तान


ये भी पढे़ं- Viral: गार्डन में मस्ती करते कंगारू और कुत्ते का वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?