Watch: बिल्ली को हुआ कबूतर से प्यार, यूजर्स ने लगाई रिएक्शन की भरमार
Trending News: सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का वीडियो वायरल है, जिसमें एक बिल्ली को कबूतर का शिकार करने के लिए तैयार देखा जा रहा है. तभी अचानक ही कुछ ऐसा होता है की सारा खेल पलट जाता है.
Trending News: बिल्ली को जंगल में रहने वाली सबसे बड़ी शिकारी बिल्ली शेर के परिवार का बताया जाता है. जिसके अंदर भी कुछ लक्षण शेर के ही जैसे दिखाई देते हैं. वह अक्सर चुहे और घरों के आस-पास रहने वाले पक्षियों का शिकार करते नजर आती हैं. जिस दौरान वह बिल्कुल शेर की ही तरह घात लगाकर हमले से पहले शिकार के और पास जाने का इंतजार करती है.
दरअसल, एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली को घात लगाकर एक कबूतर को अपना निशाना बनाने की तैयारी करते देखा जा रहा है. जिसमें बिल्ली धीरे-धीरे दबे पांव कबूतर के पास पहुंच जाती है. लेकिन अचानक से ही देखा जा रहा है कि बिल्ली को कबूतर से प्यार हो जाता है, उस पर दया आ जाती है और उस कबूतर की जान को बख्श देती है.
The cat wants to attack the pigeon. The pigeon is blind. The moment the cat realises it, she changes her mind. pic.twitter.com/jQxu2NquFz
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 25, 2022
कबूतर का माथा चूमती दिखी बिल्ली
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश सरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. शेयर करने के साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा 'बिल्ली कबूतर पर हमला करना चाहती है. कबूतर अंधा है. जिस क्षण बिल्ली को इसका एहसास होता है, वह अपना विचार बदल देती है.' वीडियो में बिल्ली को संकरे लट्ठे के ऊपर चुपके से कबूतर के पास जाते देखा जा रहा है. जिसके अंत में वह कबूतर के माथे को चूमती दिख रही है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिख रहा कबूतर एक इंच भी अपनी जगह से नहीं हटता है, जिसके कारण आईएएस अधिकारी ने उसे अंधा बताया है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे तेजी से यूजर्स के रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि जानवरों के अंदर भी दया होती है. वहीं एक यूजर ने सवाल करते हुए कहा कि जानवरों में इतनी इंसानियत देख हैरान हो रहा हूं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: स्कूटी सवार युवक ने लगाया बचत का अनोखा जुगाड़, देखकर लोग हैरान