Trending News: बिल्ली को जंगल में रहने वाली सबसे बड़ी शिकारी बिल्ली शेर के परिवार का बताया जाता है. जिसके अंदर भी कुछ लक्षण शेर के ही जैसे दिखाई देते हैं. वह अक्सर चुहे और घरों के आस-पास रहने वाले पक्षियों का शिकार करते नजर आती हैं. जिस दौरान वह बिल्कुल शेर की ही तरह घात लगाकर हमले से पहले शिकार के और पास जाने का इंतजार करती है.


दरअसल, एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली को घात लगाकर एक कबूतर को अपना निशाना बनाने की तैयारी करते देखा जा रहा है. जिसमें बिल्ली धीरे-धीरे दबे पांव कबूतर के पास पहुंच जाती है. लेकिन अचानक से ही देखा जा रहा है कि बिल्ली को कबूतर से प्यार हो जाता है, उस पर दया आ जाती है और उस कबूतर की जान को बख्श देती है.






कबूतर का माथा चूमती दिखी बिल्ली


वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश सरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. शेयर करने के साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा 'बिल्ली कबूतर पर हमला करना चाहती है. कबूतर अंधा है. जिस क्षण बिल्ली को इसका एहसास होता है, वह अपना विचार बदल देती है.' वीडियो में बिल्ली को संकरे लट्ठे के ऊपर चुपके से कबूतर के पास जाते देखा जा रहा है. जिसके अंत में वह कबूतर के माथे को चूमती दिख रही है.


वायरल हुआ वीडियो


वीडियो में दिख रहा कबूतर एक इंच भी अपनी जगह से नहीं हटता है, जिसके कारण आईएएस अधिकारी ने उसे अंधा बताया है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे तेजी से यूजर्स के रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि जानवरों के अंदर भी दया होती है. वहीं एक यूजर ने सवाल करते हुए कहा कि जानवरों में इतनी इंसानियत देख हैरान हो रहा हूं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: स्कूटी सवार युवक ने लगाया बचत का अनोखा जुगाड़, देखकर लोग हैरान


Watch: बाजों की धुन पर नाचा घोड़ा, लोगों ने की खूब तारीफ