Trending News: डरावने और खौफनाक वीडियो की सोशल मीडिया पर भरमार है. अब एक नया वीडियो हाल ही में सामने आया है. वीडियो में दिख रही एक एक पालतू बिल्ली शिकार करते देखी जा रही है. ये देख हर किसी की भौंह तन गई है.
आमतौर पर घरों में पाले जाने वाले जानवर अपने शिकारी प्रवत्ति के कारण छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. इसमें सबसे आगे बिल्लियां होती हैं जिन्हें घरों के अंदर चूहे और घरों के बाहर अक्सर चिड़िया का शिकार करने की फिराक में देखा जाता है. फिलहाल सामने आए वीडियो में एक पालतू बिल्ली को अपने मुंह में सांप को दबाए देखा जा रहा है. ये देख हर कोई हैरान रह गया है.
वीडियो में बिल्ली को घर के बैकयार्ड में बने पार्क में उगी झाड़ से निकलते देखा जा रहा है, जिस दौरान उसके मुंह से एक खौफनाक जहरीला सांप लटका दिखाई दे रहा है. वीडियो देख लग रहा है कि सांप को देखकर ही बिल्ली उस झाड़ में गई होगी और उसका शिकार कर वापस लौटी है. बिल्ली के चेहरे पर किसी लड़ाई को जीतने वाले एक्सप्रेशन साफ दिख रहे हैं.
वहीं बिल्ली के मुंह में दबा अधमरा सांप हिलते नजर आ रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो स्कोरमीडिया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जहां पर खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: हिरण ने दी ट्रैफिक नियमों की सीख, इंसान भी कई बार कर देते हैं दरकिनार
Viral Video: गर्मी से निजात पाने के लिए डॉगी ने लगाया ऐसा दिमाग, वायरल हो गया वीडियो