सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. फिर भी सोशल मीडिया पर आने वाले जानवरों के वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. वहीं जिन वीडियो में जानवरों को अपनी अनूठी हरकतें करते देखा जाता है, वह तेजी से वायरल होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली को अनोखे अंदाज में पानी पीते देखा जा रहा है.


आमतौर पर घर में रहने वाले जानवरों के लिए हम लोग खास तरह के बर्तन रखते हैं, जिसमें उन्हें खाना या फिर पानी दिया जाता है. वहीं कई बार जानवरों को सीधे नल पर से ही पानी पीते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली को उसके पानी पीने के अंदाज के लिए पसंद किया जा रहा है. फिलहाल वीडियो में दिख रही बिल्ली पानी पीने के बाद भी प्यासी रह जाती है.






दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि काफी प्यास लगने के बाद भी जब बिल्ली को उसका मालिक पानी पीने के लिए नहीं दे पाते हैं, तो वह खुद ही पानी पीने का जुगाड़ निकाल किचन में पहुंच कर टैप वाटर को स्टार्ट कर देती है. इसके बाद वह उसे पीने के लिए टैप के नीचे अपना सिर लगा देती है. लेकिन टैप से निकल रहा सारा पानी उसके सिर से होकर निकल जाता है.


वहीं बेचारी बिल्ली अपनी प्यास बुझाने के लिए अपना मुंह और जीभ चलाती देखी जा रही है. हालांकि फिर भी वह प्यासी ही रह जाती है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स वीडियो को देख काफी गुदगुदा रहे हैं. वहीं बिल्ली की मासुम हरकत यूजर्स का दिल जीतते दिख रही है.


इसे भी पढ़ेंः
सो रहा था शख्स, बच्चों के हाथ लगी ऐसी चीज कि कारनामा देख पकड़ लेगा सिर


साइकिल लेकर निकली बच्ची करने लगी स्टंट, एक्शन देख रह जाएंगे दंग