Cat Rescue: ऊंचाई पर फंसी बिल्ली का किया गया सफल रेस्क्यू, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Cat Rescue Viral Video: बिल्लियां अक्सर ऊंची-ऊंची इमारतों पर जाकर फंस जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें ऊंची इमारत पर फंसी बिल्ली का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है.
Trending News: हमने अक्सर आवारा बिल्लियों (Cats) को अपने पेट भरने के लिए घरों से दूध (Milk) की चोरी करने के लिए खिड़की के रास्ते रिस्क लेकर घरों में घुसते देखा है. वहीं कई बार लोग अपने अंधविश्वास के कारण बिल्ली से दूरी बनाते नजर आते हैं तो कुछ पशु प्रेमी बिल्लियों को पालतू जानवर(Pet Animal) के तौर पर रखना पसंद करते हैं.
हाल ही के दिनों में बिल्लियों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. जिनमें बिल्लियों को चुहे का शिकार करने के अलावा कई ऊंची इमारतों पर खाने की तलाश में जाने के बाद गिरते देखा जा रहा है. जिसे देख किसी का भी दिल धक्क से बैठ सकता है.
फिलहाल एक बात बता दें कि जानवरों में बिल्लियां ऐसी जीव हैं जो ऊंचाई से गिरने के दौरान अपने पंजों पर ही जमीन पर गिरती हैं. ऐसा होने पर बिल्लियां अपने शरीर का सारा वजन बराबर चारों पैर पर बांट लेती है और उसे ज्यादा चोट नहीं आती है.
बिल्ली का किया गया रेस्क्यू
वायरल हो रहे वीडियो में एक बिल्ली को काफी ज्यादा ऊंचाई पर फंसे होने के कारण कुछ लोग उसकी मदद को आगे आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली की मदद करने के लिए कुछ लोग जमीन पर बिल्ली के ठीक नीचे चादर पकड़े खड़े रहते हैं. जिससे की बिल्ली सीधे चादर पर गिरे और उसे चोट नहीं लगे.
चादर पर गिरने से नहीं आई चोट
इस दौरान एक शख्स ऊंचाई पर फंसी बिल्ली(Cat) को डंडे की मदद से नीचे की ओर धकेल देता है और बिल्ली सीधे उस चादर पर गिर जाती है. ऐसा होने पर बिल्ली को बिल्कुल भी चोट नहीं आती है. वहीं अब बिल्ली के रेस्क्यू(Rescue) का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Agnipath Scheme: बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में भारी प्रदर्शन, गिरिराज सिंह ने आरजेडी को ठहराया जिम्मेदार