Turkey Earthquake: मलबे से निकली बिल्ली ने बचावकर्मी को छोड़ने से किया इनकार, Video में दिखी स्वीट बॉन्डिंग
Viral Video: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के मलबे से निकली एक बिल्ली ने बचाने वाले शख्स को छोड़ने से इनकार कर दिया, जिसका वीडियो यूजर्स का दिल जीत रहा है,
Trending Turkey Earthquake Video- तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को तड़के आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. यहां के कई हृदयविदारक वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं जिसमें जहां भी नजर दौड़ाई जाए, हर तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आता है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 41 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. दिल दहला देने वाली तस्वीरों और वीडियो के बीच उम्मीद जगाने वाले कुछ दृश्य भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, जिसमें चमत्कारी ढंग से भूकंप आने के कई दिन बाद भी कई जिंदगियां मलबे के नीचे से बचाई गई हैं.
अब वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) एक बिल्ली को मलबे से बचाने के बाद का है, जिसके बाद ये मासूम जानवर, रेस्क्यू करने वाले उस शख्स के पास से नहीं जाती है बल्कि वहीं उसके कंधे पर बैठी रहती है. वीडियो में आप देखेंगे कि ये बिल्ली बीच-बीच में उस शख्स के करीब आकर उसका चेहरा सूंघने लगती है. वीडियो देखकर लगता है कि इस शख्स को भी इस बिल्ली से काफी लगाव हो गया है, इसलिए इसे बिलकुल एक बच्चे की तरह ही ट्रीट कर रहा है और वो उससे काफी सौम्य भी है.
वीडियो देखिए:
A cat was saved from under the rubble in Turkey. It now refuses to leave its rescuer's side. pic.twitter.com/Nveaxu3QrG
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) February 16, 2023
वीडियो को मिले 32 लाख व्यूज
वीडियो में बिल्ली को आदमी के करीब देखा जा सकता है और बचावकर्मी भी बिल्ली के हावभाव पर मुस्कुराता नजर आता है. बिल्ली और उसे बचाने वाले शख्स की इस क्लिप को ट्विटर पर अब तक 3.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. मलबे से बचाई गई इस बिल्ली ने बचाने वाले इंसान को छोड़ने से इनकार कर दिया. इस शख्स के कंधे पर बैठी बिल्ली को दिखाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर यूक्रेनी अधिकारी एंटोन गेराशचेंको ने शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: साइकिल चलाते हुए स्टंट दिखा रही थी लड़की, आगे जो हुआ उसे देख लोग दंग रह गए