Video: चूहे को देख नौ दो ग्यारह हो रही बिल्ली, यूजर्स बोले- क्या बिल्ली बनेगी रे तू..
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हंसाने का काम करते देखा जा रहा है. जिसमें एक चूहे ने बिल्ली की नाक में दम कर रखा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.
![Video: चूहे को देख नौ दो ग्यारह हो रही बिल्ली, यूजर्स बोले- क्या बिल्ली बनेगी रे तू.. Cat running after seeing mouse video goes viral Video: चूहे को देख नौ दो ग्यारह हो रही बिल्ली, यूजर्स बोले- क्या बिल्ली बनेगी रे तू..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/ae1c767c1bcdc171ef9c0ce1bb9b74eb1679107069206212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cat & Rat Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई फनी और मनोरंजक वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें एक बार देखने के बाद यूजर्स का मन नहीं भरता है, ऐसे वीडियो को यूजर्स लूप में लगाकर बार-बार देखते हैं और उनके चेहरे से हंसी दूर नहीं होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स की पहली पसंद बन गया है. जिसमें एक बिल्ली को चूहों से डरकर भागते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
आमतौर पर बिल्लियों को चूहों की दुश्मन माना जाता है. वहीं घरों के अंदर या फिर बाहर किसी चूहे को देखते ही बिल्ली उन पर झपट पड़ती हैं और उन्हें मार डालती है. चूहों का शिकार कर रही बिल्ली को देखना हर जगह आम बात ही होती है. ऐसे में अगर वहीं बिल्ली किसी चूहे को देख डरकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे तो इस तरह से मामले को उल्टा पड़ते देख किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल ही होगा.
Have you ever seen a mouse 🐁 chasing a cat 🐈!!!! pic.twitter.com/6VH2AfKsd1
— Dr Showkat Shah (@shahshowkat07) March 17, 2023
बिल्ली के पीछे पड़े चूहे
फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली घर के अंदर एक चूहे को देख डर जाती है और उनसे अपनी जान बचाने के लिए पूरे कमरे के कोने-कोने में भागती नजर आती है. जिसे देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को @shahshowkat07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यूजर्स को हंसा रहा वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 12 सौ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहा है. एक यूजर का कहना है कि शायद चूहे उस बिल्ली के दोस्त हैं इसलिए वह उन्हें नहीं खा रही हैं. दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कयामत का असर नजर आ रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा 'क्या बिल्ली बनेगी रे तू'.
यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)