Watch: कार के डैशबोर्ड पर बैठकर बिल्ली ने उठाया सवारी का लुफ़्त, आपने देखा क्या ये मजेदार वीडियो
Viral Video: इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बिल्ली कार के डैशबोर्ड (Cat Sitting On Dashboard) पर बैठकर अपने मालिक के साथ कार की सवारी का आनंद ले रही है.
Trending Cat Video: पालतू जानवरों (Pet Animals) में चिंताओं को दूर करने की अनोखी ताकत होती है क्योंकि इनकी मजेदार और दिलचस्प हरकतें किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी होती है. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें बिल्ली को अपने मालिक के साथ कार पर घूमते दिखाया गया है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो में एक पालतू बिल्ली को कार के डैशबोर्ड पर बैठे देखा जा सकता है. कार रास्ते में चल रही होती है और ये बिल्ली आराम से बैठकर इस राइड को एंजॉय करती रहती है. वीडियो ऑनलाइन यूजर्स के दिलों को पिघला रहा है और बिल्ली की क्यूटनेस आपको मुस्कुराहट को कई गुना बढ़ा सकती है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वायरल हुई बिल्ली की क्यूटनेस
वीडियो को थोंग-थोंग, लकी और जिनजिन नाम की तीन बिल्लियों के लिए बनाए गए एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "मुझे कार से यात्रा करना पसंद है." इस प्यारे वीडियो को 13 जुलाई को शेयर किया गया था और तब से अब तक इसे 33.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इस वीडियो को 1.4 मिलियन से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. नेटीजेंस को बिल्ली की क्यूटनेस (Cat Cuteness) अपना दीवाना बना रही है.
ये भी पढ़ें:
Watch: छोटी बच्ची ने किया अपनी नन्हीं बिल्ली को Kiss, देखिए ये क्यूट वीडियो