Viral Video: मेकअप कर रही थी महिला, बिल्ली ने अचानक जड़ दिए कई थप्पड़
Cat Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला और बिल्ली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली महिला को थप्पड़ मार रही है. ये वीडियो सच में मजेदार है.
![Viral Video: मेकअप कर रही थी महिला, बिल्ली ने अचानक जड़ दिए कई थप्पड़ cat slaps woman doing makeup video viral on social media Viral Video: मेकअप कर रही थी महिला, बिल्ली ने अचानक जड़ दिए कई थप्पड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/1805655b27af1bec0f393da15bcca0301657792780_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cat Slaps Woman: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों (Animals) से जुड़े तमाम वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज़ को इतने फनी (Funny Videos) होते हैं कि आप इन्हें देखकर अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाते. इसी कड़ी में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप मेकअप से नफरत करने वाली बिल्ली को देखेंगे.
सोशल मीडिया पर एक बिल्ली (Cat) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप जिस बिल्ली को देख रहे हैं उसे मेकअप से बहुत नफरत है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उसके हाव भाव से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
View this post on Instagram
महिला को मारे थप्पड़
चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इस वीडियो में आप एक महिला को आंखों के पास आईलैश (Eyelash) लगाते देख सकते हैं. महिला आराम से अपना मेकअप (Makeup) कर रही होती है. इतने में ही महिला के पीछे एक बिल्ली नजर आती है. बिल्ली पहले तो महिला को घूरती है और फिर अचानक से ही दो-तीन थप्पड़ (Slap) जड़ देती है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेकअप कर रही महिला को बिल्ली थप्पड़ मार देती है. जिस तरह से बिल्ली ने महिला को थप्पड़ मारे हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिल्ली मेकअप से नफरत करती है और वो बहुत ज्यादा गुस्से में है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर mini.maxwell.quotes पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. इसी के साथ वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच गई है. वीडियो पर कैप्शन लिखा है- 'गुड कैट.'
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: पुलिस ने ढूंढ निकाला महिला का iPhone, यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन
ये भी पढ़ें- Watch: 20 हजार किलो चिप्स से भरे ट्रक में लगी आग, देखिए वायरल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)