Cat Pigeon Viral Video: इंसानों की तरह जानवरों में भी सहानुभूति की भावना होती है. जानवर (Animals) में भी प्यार और लगाव होता है. शायद जानवर भी इंसानों की तरह कई फैसले दिल से लेते हैं. ऐसा हम नहीं कर रहे, बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही वीडियो से पता चलता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे बिल्ली और कबूतर के इस वीडियो ने कहीं ना कहीं हम इंसानों को भी एक सीख दी है.


सोशल मीडिया पर बिल्ली (Cat) और कबूतर (Pigeon) का एक वीडियो केजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिल्ली और कबूतर दिखाई देते हैं. बिल्ली को देख कर तो यही लगता है कि वो आज किसी भी हालत में कबूतर का शिकार करके रहेगी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख हर किसी का दिल पिघल जाता है.






वीडियो में क्या है खास?


चलिए अब आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं. वायरल वीडियो (Viral Videoo) में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली कबूतर का शिकार करने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. कबूतर अपनी जगह पर ही रहता है. बिना कोई आवाज किए बिल्ली आगे बढ़ती जाती है और कबूतर के पास पहुंच जाती है. अब ऐसे में होना तो यही चाहिए था कि कबूतर उड़ जाता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बिल्ली के आने के बावजूद कबूतर अपनी जगह से नहीं हिलता. मानो उसे बिल्ली के आने का ऐहसास ही नहीं होता. बिल्ली भी कबूतर का शिकार करने का इरादा बदल देती है और वहीं खड़ी हो जाती है.


वीडियो को खूब पसंद कर रहे लोग


वीडियो के कैप्शन में ये दावा किया गया है कि बिल्ली को जैसे ही पता चलता है कि कबूतर देख नहीं सकता वो अपना इरादा बदल देती है. हम इस बात की कतई पुष्टि नहीं करते कि कबूतर अंधा होता है, लेकिन बिल्ली का इरादा बदलते हुए देख हर कोई इस वीडियो को खूब पसंद कर रहा है.


इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर rvcjinsta ने अपने हैंडल से शेयर किया है. जो कोई भी इस वीडियो को देखता है उसका दिल पिघल जाता है. इस वीडियो को अभी तक 5 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसी के साथ कमेंट करने वालों की संख्या भी 2400 से ज्यादा हो गई है. वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह कलयुग में दया भावना को दिखाता है.'


ये भी पढ़ें- Watch: सोशल मीडिया पर छाया ‘चाइनीज शेर’, अनोखा हेयरस्टाइल देख लोग हुए लोट-पोट


ये भी पढ़ें- Watch: स्विमिंग पूल में कूद गया मासूम, तो फरिश्ता बना ये शख्स, फिर जो हुआ...