पढ़ाई के मामले में इंसानों को पछाड़ रही ये बिल्ली, कॉलेज के टॉप स्टूडेंट्स में शुमार, न हो यकीन तो देखें Video
Viral Video: इस वीडियो के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल इस बिल्ली का मालिक यहां स्टूडेंट था और वह रोज उसे अपने साथ क्लास लाता था. इस बिल्ली को रहने के लिए यहां एक हॉस्टल भी दिया गया है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बिल्ली के वीडियो को जमकर देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक ऑरेंज कलर की बिल्ली एक क्लासरूम में जाते दिखाई दे रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में इस बिल्ली की रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में बताया गया है. दरअसल इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बिल्ली रोज अपने क्लासरूम में जाती है. इस बिल्ली का नाम 'माइक' है. वह रोज समय पर अपनी सारी क्लासेस अटेंड करती है.
चार साल से पढ़ रही बिल्ली
दरअसल इस वीडियो में बताया गया है कि यह बिल्ली जिसका नाम माइक है, वह पिछले 4 साल से यहां पढ़ाई कर रही है. यहां के क्लास में उसकी एक सीट फिक्स है. जब भी टीचर पढ़ाते हैं तो वो ब्लैकबोर्ड को गौर से देखती है. माइक को कोई एग्जाम नहीं देना होता है. इसलिए वह क्लास में अपनी सीट पर सो जाती है. इस वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि क्लास के अंत में टीचर उस बिल्ली को आराम से उठाती है.
कभी मिस नहीं करती क्लास
तभी अचानक उस बिल्ली को याद आया कि उसकी तो कंप्यूटर क्लास भी है. फिर वो बिल्ली कंप्यूटर क्लास की तरफ चली देती है, जहां उसे टीचर के कोडिंग बताने की आवाजें सुनाई देती है. टीचर बताते हैं कि माइक कभी भी क्लास मिस नहीं करती है. वीडियो में आगे दिखाई देता है कि मॉर्निंग सेशन खत्म होने के बाद माइक लिफ्ट में जाती है, जहां साथी स्टूडेंट लिफ्ट का बटन दबाते हैं. लिफ्ट से बाहर आने के बाद एक लड़की माइक के लिए खाना लेकर आती है. टीचर बताते हैं कि यह बिल्ली कांलेज के टॉप स्टूडेंट्स में शामिल है.
जानिए क्या है पीछे की कहानी?
इस वीडियो के पीछे भी एक कहानी है. इस बिल्ली का मालिक यहां स्टूडेंट था. वह रोज माइक को अपने साथ क्लासरूम लाता था, लेकिन ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद उसने माइक को अपने साथ लाना छोड़ दिया. इसके बावजूद वह बिल्ली रोज यहां आती रही. इस बिल्ली ने अब अपने मालिक को खो दिया है. हालांकि अब वो इस क्लास की सबसे फेवरेट स्टूडेंट बन गई है. माइक को वहां रहने के लिए एक हॉस्टल भी दिया गया है. ऐसा कहा जाता है कि चार साल से ज्यादा पढ़ाई करने के बाद अब माइक अपने क्लासमेट से बात कर लेती है.
ये भी पढ़ें: Emmanuel Macron: सिर्फ 17 सेकंड में पूरी बोतल बीयर गटक गए फ्रांस के राष्ट्रपति, Video Viral होने पर हो गए ट्रोल