Cat Viral Video: आपने अपनी जिंदगी में कभी न कभी किसी न किसी जानवर को स्टंट (Stunt) या करतब करते जरूर देखा होगा. गली-मोहल्लों में लगने वाले मेलों में भी कुछ जानवर (Animals) करतब करते दिखाई देते थे. हालांकि, ये जानवर करतब करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं. 


वहीं इन दिनों एक ऐसी ही बिल्ली (Cat) का वीडियो वायरल हो रहा है. खास बात तो यह है कि ये कोई प्रशिक्षित बिल्ली नहीं है. फिर भी इसने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया (Social Media) पर बिल्ली की खूब तारीफ हो रही है. वीडियो में बिल्ली का बैलेंस देख हर कोई हैरान है.






नुकीली रेलिंग पर 'कैट वॉक'


चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक सफेद रंग की बिल्ली को नुकीली रेलिंग को क्रॉस करते हुए देख सकते हैं. रेलिंग काफी ऊंचाई पर है, फिर भी बिल्ली बड़ी ही आसानी से इसे पार कर रही है. बिल्ली का बैलेंस देख हर कोई हैरान है.


सोशल मीडिया पर बिल्ली का ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो गया है. बिल्ली को इतनी आराम से नुकीली रेलिंग पर चलते देख नेटिजन्स चौंक गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स तो ये भी कहने लगे हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी में बस इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए.


वायरल हुआ वीडियो 


इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rvcjinsta नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.67 लाख लोगों ने लाइक कर दिया है. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बैलेंस देखो बिल्ली का.'


ये भी पढ़ें- Watch: ताजमहल भी फेल है इनकी कलाकृति के आगे, कभी नहीं देखा होगा ऐसा घोंसला


ये भी पढ़ें- Watch: सोना कितना सोना है! डूबे जहाजों से मिला 17 बिलियन सोना