Watch: बाइडेन फैमिली में शामिल हुआ नया सदस्य, राष्ट्रपति ने यूं किया स्वागत
Trending News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में जर्मन शेफर्ड कमांडर के बाद अब एक बिल्ली का स्वागत किया है. उन्होंने विलो नाम की बिल्ली की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
![Watch: बाइडेन फैमिली में शामिल हुआ नया सदस्य, राष्ट्रपति ने यूं किया स्वागत Cat Willow joins US President Joe Biden family Watch: बाइडेन फैमिली में शामिल हुआ नया सदस्य, राष्ट्रपति ने यूं किया स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/621865e9de6045aee571f68bfac54d00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: पालतू जानवर को पालना उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना हर किसी को अच्छा लगता है. इन दिनों क्यूट डॉगी और कैट्स हर किसी के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी एनिमल लवर हैं और वह अपने जानवरों के प्रति प्रेम को जाहिर करते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में व्हाइट हाउस में एक जर्मन शेफर्ड का स्वागत किया था, वहीं अब राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर व्हाइट हाउस में एक नए पैट के आने की जानकारी दी है.
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें जर्मन हरी आंखों वाली छोटी बालों वाली टैबी बिल्ली को देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा 'बाइडेन फैमिली में आपका स्वागत है, विलो.' जिसके बाद अब विलो नाम की यह प्यारी बिल्ली अमेरिका के व्हाइट हाउस में जर्मन शेफर्ड कमांडर के साथ रहेगी.
View this post on Instagram
बता दें कि बाइडेन फैमिली में शामिल हुई यह नई बिल्ली विलो जॉर्ज डब्ल्यू बुश के शासनकाल के बाद व्हाइट हाउस में रहने वाली पहली बिल्ली होगी. जिसे लेकर फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के माइकल लारोसा ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि बिल्ली का नाम उसके होमटाउन पेंसिल्वेनिया के विलो ग्रोव के नाम पर रखा गया है.
माइकल लारोसा ने बताया कि फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से विलो की मुलाकात साल 2020 में ही हो गई थी. उस वक्त जिल बाइडेन पेंसिल्वेनिया में अपने पति के 2020 के चुनावी अभियान के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. तभी विलो वहां बिन बुलाए मंच पर पहुंच गई थी. जिसके बाद विलो को जिल बाइडेन के साथ देखकर उसके मालिक ने उसे जिल बाइडेन को देने का मन बना लिया था.
Trending: 11 फरवरी को धरती पर आ सकती है तबाही! NASA ने जारी की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
फिलहाल हाल ही में व्हाइट हाउस में आने वाले दो नए मेहमान विलो और कमांडर के अलावा बाइडेन फैमिली अपने दो जर्मल शेफर्ड डॉग चैंप और मेजर के साथ व्हाइट हाउस आए थे. बता दें कि जॉर्ज डब्ल्यू बुश की पैट बिल्ली इंडिया की 2009 में मौत के बाद विलो पहली बिल्ली है, जो व्हाइट हाउस में प्रवेश कर रही है. इंडिया एक अमेरिकन शॉर्टहेयर ब्रीड की बिल्ली थी जो लगभग दो दशकों तक जॉर्ज डब्ल्यू बुश के परिवार के साथ रही.
Watch: कलाकार की इस कलाकारी को सलाम, जमी हुई बर्फ में बनाया विशालकाय सांप, देखें ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)