Trending Video: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात हैं. हाल ही में मुंबई में भी मुसलाधार बरसात से कई जगह हालात बिगड़ गए जिससे जगह जगह पानी भर गया और कई लोग बेघर हो गए. मुंबई में कई सारे स्कूल और ऑफिस की छुट्टी कर दी गई. बारिश की वजह से हवाई, रेल तथा सड़क यातायात बाधित है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे में यहां पर भारी बारिश हो सकती है. बारिश को लेकर मुंबई में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में मुंबई के कई सारे रेलवे स्टेशनों पर पानी भर गया है. इन्हीं सब में मुंबई के एक रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मछलियां तैरती दिखाई दीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


रेलवे ट्रैक पर तैरती दिखी कैटफिश


भारी बारिश के बीच मुंबई के कई स्थानों और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिसके चलते कई रोचक घटनाएं भी देखने को मिलीं. इन्हीं सब में कथित तौर पर मुंबई के एक रेलवे ट्रैक पर कई सारी कैटफिश तैरती हुई दिखाई दी. जिसके बाद लोगों में यह नजारा देखने की ललक सी जाग गई. लोग तैरती हुई मछलियों का वीडियो बनाने में मशगूल रहे. हो सकता है कि मछलियां किसी नदी से निकल कर बाढ़ के पानी के साथ ट्रेक तक आ गई हो. रेलवे लाइन पर इस तरह से मछलियों का आ जाना अपने आप में पहला और अनोखा मामला है. यूजर्स वीडियो को लेकर इसे मुंबई का मरीन रेलवे स्टेशन नाम दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि ऐसे नजारे रोज देखने के लिए आप मरीन ड्राइव पर रेलवे स्टेशन बना दीजिए.


देखें वीडियो






लाखों बार देखा गया वीडियो


वीडियो को @trainwalebhaiya नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स वीडियो को लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दुर्भाग्य से ये मछलियां मर जाएंगी जब यहां का पानी सूखेगा. एक और यूजर ने लिखा...अब हम वानखेड़े में कुछ व्हेल मछली देखने के लिए उत्सुक हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर ये सब कोलकाता में हुआ होता तो यह फायदेमंद होता, लोगों को मुफ्त की मछलियां मिल जाती, लेकिन दुर्भाग्य से यह सब मुंबई में हुआ है.


यह भी पढ़ें: Video: रेलवे फाटक पर एक दूसरे से भिड़ गए सांड, तमाशे के बीच खड़ी रही ट्रेन- वीडियो वायरल