Cats Play Badminton Video: स्पोर्ट्स में बैडमिंटन अधिकतर सभी लोगों का पसंदीदा गेम होता है, जिसके प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं. आपने बैडमिंटन के कई मैच देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को बैडमिंटन खेलते हुए देखा है? नहीं, तो अब देख लीजिए...इस वीडियो में तीन बिल्लियों को ये खेल खेलते हुए आप देख सकते हैं और हो सकता है इस वीडियो को आप कई बार लूप में देखना पसंद करें.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो तीन बिल्लियों का वायरल हुआ है जो अपने इंसान के साथ बैडमिंटन खेलते दिख रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की के हाथ में बैडमिंटन का रैकेट है जो एक हॉल में मौजूद हैं और उसके साथ वहीं तीन बिल्लियां भी खड़ी दिखाई देती हैं. उनमें से एक बिल्ली कूड़ेदान के डिब्बे के ऊपर बैठी है और जैसे ही उनकी मालकिन शटल को हिट करती है, वह एक बिल्ली तक पहुंचती है, जो उसे अपने हाथों से वापस हिट करती है. बिलकुल ऐसे ही बाकी की दो बिल्लियाँ भी करती हैं जब उनकी तरफ आई शटल को लड़की की तरफ हिट करने के लिए कूदती हैं.
वीडियो देखिए:
वीडियो को मिले 51 लाख लाइक्स
वायरल हुए इस वीडियो में आपने देखा कि कैसे तीन बिल्लियां और एक इंसान बैडमिंटन खेल रहे हैं. इस चोटी सी प्यारी क्लिप को इंस्टाग्राम यूजर @lian.shorts ने शेयर किया है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और खून शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो को 25 मार्च को शेयर किया गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 51 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: पंजाबी बीट पर बुजुर्ग ने किया झूम-झूम कर डांस, वीडियो देखकर मजा आ जाएगा