Trending Memes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बहुत जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के 2022 के परिणाम जारी करने वाला है, लेकिन रिजल्ट कब जारी होंगे, इसके लिए अभी तक सीबीएसई ने किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है. लाखों छात्र केंद्रीय बोर्ड की तारीख की घोषणा करने और अपने अपने बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इन सभी छात्र छात्राओं के मन में हर पल खलबली मची हुई है. सभी चाहते हैं कि उनकी मेहनत के नतीजे जल्द ही उनके सामने आऐं, लेकिन सीबीएसई अभी रिजल्ट से पर्दा हटाने के मूड में नहीं लग रहा.


परीक्षा परिणाम की तारीख को लेकर कई अटकलें भी लगाई जा रही है. कई मीडिया पोर्टलों ने घोषणा की थी कि सीबीएसई, सोमवार यानी 4 जुलाई को कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसकी वजह से इसमें और देरी हो गई है. क्लास 10 और 12 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हर साल 30 लाख से अधिक छात्र बैठते हैं. परीक्षा में बैठने वाले छात्र इंतजार करते-करते थक चुके हैं और रिजल्ट में हो रही देरी उन्हें बेचैन कर रही है. जबकि कुछ छात्र रिजल्ट में देरी से खुश भी हैं, उनमें से कई छात्र ट्विटर को मजाकिया मीम्स (Funny Memes) से भरे जा रहे हैं.


देखिए कुछ पॉपुलर मीम्स:


 



























खैर ये हंसना हंसाना तो लगा रहता है. सीबीएसई बोर्ड कभी भी 10th और 12th क्लासेज के रिजल्ट की तारीख घोषित करके परिणाम को जारी कर सकता है. इसीलिए अफवाहों से बचने के लिए, इस साल परीक्षा में बैठे छात्र छात्राएं परिणाम के बारे अपडेट जानने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को नियमित रूप से चेक करते रहें. आप सभी को ABP News की तरफ से शुभकामनाएं.


ये भी पढ़ें:


UPSC 2nd टॉपर रहे अतहर आमिर भी कर रहे दूसरी शादी, इस बार एक डॉक्टर को दे बैठे अपना दिल


Watch: ऑर्डर डिलीवर करने घोड़े पर निकला Swiggy डिलीवरी बॉय, वीडियो वायरल