(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर रूसी हवाई हमले का CCTV वीडियो आया सामने, क्लिक कर देखें
Russian Air Strike: यूक्रेन के भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में रूस ने हवाई हमला किया. इस हमले में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
Russia Ukraine War: सोमवार, 27 जून को यूक्रेन (Ukraine) के कीव (Kyiv) में एक शॉपिंग मॉल में रूस ने हवाई हमला किया. इस हमले ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. यूक्रेन के मुताबिक, इस हवाई हमले में अब तक 18 लोग मारे गए और 36 से ज्यादा लोग लापता हैं. कई लोग इस हमले में बुरी तरह से घायल हुए हैं.
रूस द्वारा शॉपिंग मॉल में की गई इस एयर स्टाइक का वीडियो भी सामने आया है. शॉपिंग मॉल के नजदीक ही पार्क में लगे एक सीसीटीवी में हमले के बाद मलबा गिरते हुए दिख रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि जोरदार धमाका होता है और पार्क में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने एक बयान जारी कर हमले की निंदा करते हुए कहा कि जब हमला हुआ उस समय मॉल में 'एक हज़ार से अधिक नागरिक' थे.
यूक्रेन ने दी हथियार की जानकारी
बता दें कि रूस (Russian) ने यूक्रेन (Ukraine) को एक और एयर स्ट्राइक (Air Strike) से दहला कर रख दिया है. इस बार ये हवाई हमला यूक्रेन के क्रेमेन्चुक शॉपिंग मॉल (Kremenchuk Shopping Mall) पर हुआ. यूक्रेनी एयर फोर्स के अनुसार, ये हमला रूसी Tu-22 बॉम्बर्स से Kh-22 एंटी-शिप मिसाइल (Kh-22 anti-ship missiles) के जरिए किया गया.
Tu-22 बॉम्बर (Tu-22 bomber) ने ये मिसाइल रूसी इलाके कुर्स्क (Kursk Region) से दागी थी. रूस ने ये हमला उस समय किया, जब जर्मनी में जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन चल रहा था. वहीं इस हमले के बारे में रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से भी बयान सामने आया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. ये जगजाहिर है कि रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) में सेना का इस्तेमाल कर भारी तबाही मचाई है. 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुई ये जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी रूस, यूक्रेन में भारी तबाही मचा रहा है. आए दिन यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में रूस की ओर से हवाई हमले किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- US Abortion Law: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑस्टिन में हुआ विरोध मार्च का आयोजन
ये भी पढ़ें- Watch: ट्रैफ़िक रोककर पुलिसवालों ने बत्तख के परिवार को पार करवाया रोड, दिल छू लेगा ये वायरल वीडियो