Viral Video: सिर पर तिलक लगाकर और केक काटकर मना डॉगी का बर्थडे, आखिर में किया डांस
अक्सर देखा गया है कि लोग अपने पेट्स को अपनी फैमिली की तरह ही ट्रीट करते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक डॉगी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है जो बहुत प्यारा है.
बर्थडे सेलिब्रेशन किसी का भी हो काफी अनोखा होता है क्योंकि साल में एक बार ही लोगों का बर्थडे आता है. वहीं लोगों के साथ ही कुछ लोग जानवरों का भी बर्थडे सेलिब्रेशन किया करते हैं. ऐसा इसलिए कि वो उन्हें भी अपने घर का अहम सदस्य मानते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कुत्ते का बर्थडे मना रहे हैं.
अक्सर देखा गया है कि लोग अपने पेट्स को अपनी फैमिली की तरह ही ट्रीट करते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक डॉगी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है जो बहुत प्यारा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले डॉगी के सिर पर तिलक किया जाता है और बाद में उसकी आरती भी उतारी जाती है.
View this post on Instagram
वहीं घर में कुत्ते के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए सजावट भी की जाती है. इतना ही नहीं, डॉगी के लिए पीले रंग का बर्थडे का केक भी मंगाया जाता है और उसको भी काटा जाता है. वहीं आखिर में डॉगी के साथ डांस भी किया जाता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को काफी लाइक्स मिले हैं. वहीं लोग इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर अपनी राय भी रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: मोबाइल के चक्कर में अपने बच्चे को भूली महिला, बच्चे को गोद में लेकर पूरा घर छान मारा
Viral Video: जल्दबाजी में कार से बाहर निकली महिला, अचानक से आगे बढ़ने लगी गाड़ी, उठाना पड़ा नुकसान