मुंबई में लापता कुत्ते के वापसी पर मनाया गया जश्न, आरती की थाली मिठाई और फूल से हुआ स्वागत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लापता डॉगी की वापसी पर मोहल्ले में रहने वाले लोगों को जश्न मनाते देखा जा रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा वीडियो जानवरों के होते हैं, सोशल मीडिया यूजर्स पालतू जानवरों को लेकर काफी इमोशनल देखे गए हैं. जिसके कारण सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों से रिलेटेड ज्यादातर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगती है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में काफी लोगों को एक कुत्ते की वापसी का जश्न मनाते देखा गया है, जिसे देख एनिमल लवर्स इस वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं. दरअसल मुंबई में कुछ लोग अपने पड़ोस में रहने वाले एक कुत्ते का स्वागत करते देखे जा रहे हैं. जो की बीते कुछ दिन से लापता बताया जा रहा था.
View this post on Instagram
फिलहाल कुत्ता मोहल्ले में रहने वाला एक स्ट्रीट डॉग है, जिसे की हर कोई पसंद करता है. इस बात का सबूत वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों को उसका स्वागत करते देखा जा रहा है और एक महिला को उस डॉगी का स्वागत आरती, मिठाई और फूल से करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देखे जा रहे कुत्ते का नाम व्हिस्की बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मुंबई में दादर के नायगांव में यह डॉग रहता है, जहां स्थानीय निवासी इसकी देखरेख करते हैं. वहीं 8 फरवरी को यह कुत्ता गायब हो गया था, जिसे खोजने के लिए निवासियों ने सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया था. जिसके बाद व्हिस्की का पता चल गया. जिसके बाद व्हिस्की को लगभग सात किलोमीटर दूर पाए जाने के बाद एक टैक्सी से वापस घर लाया गया.
इसे भी पढ़ेंः
मेट्रो में सीट पाने के लिए शख्स ने रचा ऐसा ड्रामा, महिला ने तरस खाकर दे दी अपनी सीट, लेकिन फिर हुए ये खुलासा