Mark Zuckerberg bought 110 acres land in Hawaii: मेटा के CEO मार्क ज़करबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने हवाई के काउई द्वीप पर $1.7 करोड़ (₹127 करोड़) में 110 एकड़ ज़मीन खरीदी है. इसमें 100 साल पुराना जलाशय भी शामिल है जिसका बांध 2006 में टूटने से सात लोगों की मौत हो गई थी. इस जमीन को खरीदने के बाद हवाई में ज़करबर्ग के पास अब लगभग 1500 एकड़ ज़मीन हो गई.


मार्क ज़करबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने हवाई में एक बड़ा भूखंड खरीदा है. इससे पहले भी जकरबर्ग कई मंहगी चीजों को खरीदने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. फिलहाल ज़करबर्ग ने जो जमीन खरीदी है वह उनकी कंपनी का कोई ऑफिस बनाने के लिए नहीं बल्कि खेती और पशु पालन के लिए इस्तेमाल की जाएगी. होनोलुलु स्टार एडवरटाइजर की रिपोर्ट के मुताबिक ज़करबर्ग ने हवाई के काउई द्वीप पर जमीन का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है. ज़करबर्ग के पास हवाई में पहले से ही कई अन्य बड़े भूखंड हैं. हवाई में ज़करबर्ग द्वारा ली गई जमीन में 100 साल पुराना जलाशय भी शामिल है जिसका बांध 2006 में टूटने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस पुराने जलाशय को अभी मरम्मत की जरूरत है लेकिन वह अभी उच्च जोखिम वाले बांधों में से एक है.


यह भी पढ़ें: Trending News: स्कूटी पर बैठे शख्स की हाथी ने खींची टांग, हाथी की समझदारी के कायल हुए लोग


हवाई में मार्क के पास अब लगभग 1500 एकड़ की जमीन हो गई है. इस बार जमीन किसी ऑफिस के लिए नहीं खरीदी गई है. जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला के प्रवक्ता ने होनोलुलु स्टार एडवरटाइजर को बताया है कि जकरबर्ग का परिवार इस बार जमीन पर खेती और पशुपालन के कार्यों को विस्तार करने की योजना बना रहा है. इसी के साथ इस भूमि पर वन्य जीव संरक्षण करने की भी जानकारी है.


यह भी पढ़ें: Watch: बिल्ली ने बच्चे को दी बेहतरीन मसाज, यूजर्स बोले बाकी बिल्लियों को भी मिले ट्रेनिंग