Better.com CEO Apologised: Better.com के CEO ने पिछले हफ्ते जूम कॉल के जरिए 900 लोगों को नौकरी से निकालने को लेकर माफी मांगी है. बता दें कि Better.com एक अमेरिकी कंपनी है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन लोन देती है. इसके सीईओ विशाल गर्ग भारतीय मूल व्यक्ति हैं. विशाल गर्ग ने पिछले हफ्ते जूम वीडियो कॉल के दौरान कंपनी के 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही थी. इसी बीच अब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ है.


विशाल गर्ग ने मांगी माफी
विशाल गर्ग ने कहा कि उन्होंने छंटनी को लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी. उन्होंने अपने द्वारा 900 लोगों को निकाले जाने को "बिल्डर्ड द एग्जीक्यूशन" कहा. गर्ग ने मंगलवार को लिखे एक पत्र में कहा, "मुझे एहसास है कि जिस तरह से मैंने इस जानकारी को सामने रखा, उसने एक कठिन स्थिति को और खराब कर दिया."


नौकरी से निकालते वक्त क्या कारण बताया?
सीईओ ने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में कर्मचारियों की छंटनी के फैसले के पीछे बाजार, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया था. विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर कहा था, 'जितने भी लोग इस कॉल में शामिल हैं, उन सबको नौकरी से निकाला जा रहा है, क्योंकि कंपनी के पास जरूरत से ज्यादा स्टाफ हो गया हैं और मार्केट में बने रहने के लिए ये फैसला जरूरी है.'


एक झटके में कंपनी के 9% कर्मचारियों को निकाला
विशाल गर्ग ने एक ही झटके में कंपनी के नौ फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया था. इसके बाद से अमेरिका से लेकर तमाम देशों में इसकी चर्चा हुई. लोगों ने विशाल गर्ग की इस कदम को उठाने को लेकर काफी आलोचना की. हालांकि, अब उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है.


ये भी पढ़ें-


Viral Video : इस लड़की ने नाखून में बना ली चाय की छन्नी, देखकर आप भी कह उठेंगे- वाह क्या बात है, वीडियो हुआ वायरल


Video: कुत्ते की लग्जरी लाइफ देख आप भी हो जाएंगे हैरान, मालिक ने बनवाया 2 मंजिला डॉग हाउस, टीवी-सोफा और फ्रिज भी है