Vishal Garg: भारतीय मूल के एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है और इन्हें 'खड़ूस बॉस' भी कहा जा रहा है. दरअसल, ये वही सीईओ हैं जिन्होंने जूम कॉल पर एक ही झटके में अपने 900 कर्मचारियों को निकाल दिया है. ये अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट कॉम (Better.com) के सीईओ विशाल गर्ग हैं, जो आजकल सुर्खियों में हैं.
विशाल गर्ग 43 साल के हैं और बेटर डॉट कॉम (Better.com) के फाउंडर और सीईओ हैं. इन्होंने Zoom Call पर कंपनी के 900 कर्मचारियों की छंटनी कर दी, जिसके बाद ये चर्चा में हैं और लोग इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं. Better.com एक डिजिटल फर्स्ट होम ओनरशिप कंपनी है, जो मकान मालिकों को होम लोन के साथ कई प्रकार की सेवाएं प्रदन करती है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की
लिंक्डइन बायो के अनुसार, विशाल गर्ग एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी वन जीरो कैपिटिल (One Zero Capital) के फाउंडिंग पार्टनर भी हैं. विशाल गर्ग न्यूयॉर्क के ट्रेबेका में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. बता दें कि ट्रेबेका न्यूयॉर्क शहर की सबसे महंगी जगह है, जहां अमीर लोग रहते हैं. विशाल गर्ग ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है.
कोरोना काल में चर्चा में थे विशाल गर्ग
विशाल गर्ग इस साल की शुरुआत में चर्चा में रहे थे जब उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर करने के लिए 20 लाख डॉलर डोनेट किया था. इनकी दी गई रकम का उपयोग आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए क्रोमबुक, आईपैड, वाईफाई हॉटस्पॉट, किताबें और ड्रेस खरीदने में किया गया था.
पहले भी विवादों से रहा है नाता
विशाल गर्ग का इससे पहले भी विवादों से नाता रहा है. उन्होंने इससे पहले भी कर्मचारियों को निकाला था, तब उन्होंने बहुत सख्त लहजे का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कर्मचारियों को लिखा लिखा था, "आप बहुत स्लो काम करते हैं, आप बेवकूफ डॉल्फिनों के झुंड जैसे हो, तो बस करो... बस करो... बस करो... तुम मुझे शर्मिंदा कर रहे हो." वहीं, अब उन्होंने एक ही झटके में 900 कर्मचारियों को नौकरी से बेदखल कर दिया है.
क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
Zoom Call पर मीटिंग में विशाल गर्ग ने बताया, 'अगर आप इस वीडियो कॉल का हिस्सा हैं, तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से एक हैं, जिन्हें आज नौकरी से निकाला जा रहा है. गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के पीछे मार्केट की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता को वजह बताया है. एक कर्मचारी ने इस कॉल को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद मीटिंग का वीडियो वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें-
UAE New Weekend Days: यूएई ने वीकएंड में किया बदलाव, अब कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का ऑफ