पसूरी गाने को चाहत फतेह अली खान गाते तो कैसा होता? कर दी ऐसी की तैसी, वीडियो वायरल
Chahat Fateh Ali Khan Sings Pasoori: 'बदो-बदी' गाने को गाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए. पाकिस्तान के सिंगर चाहत फतेह अली खान का नया वीडियो वायरल. जिसमें वह पसूरी गाना गाते हुए दिख रहे हैं.
![पसूरी गाने को चाहत फतेह अली खान गाते तो कैसा होता? कर दी ऐसी की तैसी, वीडियो वायरल chahat fateh ali khan sings ali sethi superhit song pasoori netizens reacted hilariously video goes viral on social media पसूरी गाने को चाहत फतेह अली खान गाते तो कैसा होता? कर दी ऐसी की तैसी, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/9deac8dfe8348e82c13aca9b786012221717050471460907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chahat Fateh Ali Khan Sings Pasoori: सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान का एक गीत 'बदो-बदी' बेहद वायरल हो रहा है. जिसे गाया है चाहत फतेह अली खान ने चाहत फतेह अली खान जो दिखने में पाकिस्तान के लीजेंडरी सिंगर राहत फतेह अली खान की तरह लगते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर मीम का सब्जेक्ट बन चुके हैं. 'बदो-बदी' गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से मीम बनाए जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर चाहत फतेह अली खान के इंटरव्यू का एक हिस्सा वायरल हो रहा है. जिसमें वह अली सेठी और शै गिल के सुपरहिट गाने पसूरी को गाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
चाहत फतेह अली खान ने गाया पसूरी
वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान में इन दिनों खूब मशहूर हो रहे सिंगर चाहत फतेह अली खान दिखाई दे रहे हैं. चाहत फतेह अली खान कोई इंटरव्यू देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक शख्स उनसे सवाल करता हुआ दिखाई दे रहा है. वह उनसे पूछता है 'आग लावां मजबूरी नू, आन जान दी पसूरी नू' अगर यह आपने गाया होता तो कैसे गाते हैं.
इसके बाद चाहत फतेह अली खान अली सेठी और शै गिल के सुपरहिट गाने पसूरी को अपने तरीके से गाने लगते हैं. वह गाना जिसे पूरी दुनिया ने खूब पसंद किया चाहत फतेह अली खान उसे गाने की मिट्टी पलीत कर देते हैं. जैसे उन्होंने 'बदो-बदी गाना गाया. कुछ उस तरह से ही उन्होंने पसूरी गाने को गाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोगों ने लिए खूब मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bado_badi3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2.92 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. चाहत फतेह अली खान को पसूरी गाने को गाते देख लोगों की भी इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अरे तू जा रे..' एक और अन्य यूज़र ने कमेंट किया है 'जियान भी इससे बेहतर गा लेता'.
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'फटा हुआ स्पीकर.' तो वहीं एक और यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है 'उस्ताद चाहत फ़तेह अली खान को बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे दादाजी लकवे के कारण पिछले पाँच वर्षों से बिस्तर पर थे, लेकिन जब उन्होंने टीवी पर आपकी आवाज़ सुनी तो उठकर टीवी बंद कर दिया.'
यह भी पढ़ें: Funny Jokes: अगर मैं एक पक्षी होती तो क्या होती, टीचर के इस सवाल का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)