Unique Cycle Video: अभी कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया (Social Media) पर एयरलेस टायर वाली साइकिल (Airless Tire Cycle) का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो को देख हर किसी को हैरानी हुई. वहीं अब एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक चेनलेस साइकिल (Chainless Cycle) देखेंगे.
हमें पता है कि आपके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि बिना चेन के आखिर साइकिल चलेगी कैसे? हमें भी पहले यही लगा था, लेकिन वीडियो को देखने के बाद आपको सब कुछ समझ आ जाएगा. वायरल वीडियो में आप चेनलेस साइकिल को सड़क पर फर्राटा भरते देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस वीडियो में आप दो लोगों को अलग-अलग चेनलेस साइकिल चलाते देख सकते हैं. इस साइकिल में चेन नहीं है और टायरों को सीधा पेडल के साथ कनेक्ट किया गया है. वाकई में ऐसी तकनीक पहली बार देखने को मिली है.
इस तकनीक से चलती है साइकिल
वायरल वीडियो (Viral Video) पर दिए कैप्शन के मुताबिक, लीवर पेडल बल को गुणा करते हैं, ताकि व्यक्ति कम प्रयास के साथ तेजी से आगे बढ़ सके. ऐसी पेडलिंग कूल्हों, घुटनों और टखनों के अत्यधिक झुकने को दबा देती है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Tansu YEGEN नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 20 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 3.48 लाख बार देखा जा चुका है. 11 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Trending: ट्यूबलेस के बाद अब एयरलेस टायर, इस साइकिल की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Viral Video: बंदर ने परेशान शख्स को दी सांत्वना, अपनी गोद में लिटाकर किया दुलार