Trending News: मध्य प्रदेश के चाय वाले ने बेटी को गिफ्ट किया पहला मोबाइल, आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत
Trending News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी का एक चाय वाला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उसने अपनी बेटी को मोबाइल गिफ्ट किया है.
![Trending News: मध्य प्रदेश के चाय वाले ने बेटी को गिफ्ट किया पहला मोबाइल, आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत Chaiwala of Madhya Pradesh gifted daughter the first mobile welcomed with fireworks Trending News: मध्य प्रदेश के चाय वाले ने बेटी को गिफ्ट किया पहला मोबाइल, आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/5f1b779dbfdd2d8f5f66d42442b02fcc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: मध्य प्रदेश के चाय वाले ने अपनी बेटी को पहला मोबाइल गिफ्ट करने के साथ ही कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है. जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. आमतौर पर किसी शादी या राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान ही बग्गी और आतिशबाजी को एक साथ देखा गया है. वहीं मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले चाय वाले ने अपनी बेटी को पहला मोबाइल गिफ्ट करने के साथ ही उसका स्वागत बग्गी में बैठा कर आतिशबाजी के साथ किया है.
मोबाइल चीज़ क्या चीज़ है जान लीजिये.. शिवपुरी के मुरारी चाय वाले ने जब अपनी बेटी के लिये मोबाइल ख़रीदा तो बैंड बाजे के साथ घर तक जुलूस निकाल दिया .. @ABPNews @awasthis @vikasbha @sanjayjourno @pankajjha_ @AshishSinghLIVE pic.twitter.com/IZwM0M8qr7
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 21, 2021
फिलहाल मध्य प्रदेश को यूं ही अजब-गजब प्रदेश नहीं कहा जाता है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. यहां मुरारी चाय वाले ने अपनी बेटी के लिए मोबाइल खरीदा तो उसे ढ़ोल-नगाड़े और बग्गी के साथ घर लेकर आये.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि मुरारी ने बाजार से 12500 रुपये में खरीदा था. मुरारी ने जिस दुकान से मोबाइल खरीदा वहां से अपने घर तक ढोल-बाजों, आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला. शिवपुरी के लोग इस दृश्य को देखकर शहर के लोग काफी अचंभित हो गए. मुरारी ने बताया कि उसकी बच्ची दो सालों से मोबाइल मांग रही थी. तभी मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह ऐसे मोबाइल लाएगा कि पूरा शहर देखेगा.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : क्या हुआ जब कई दिनों बाद कंक्रीट में डालकर बाहर निकाला गया iPhone 12 Pro Max
अपने वादे को पूरा करते हुए मुरारी ने अपनी बेटी को नया मोबाइल भी खरीद कर गिफ्ट किया है, वहीं भव्य स्वागत कर हर किसी को अचंभित भी कर दिया है. सोशल मीडिया पर उसके इस वीडियो को देख हर कोई हैरान हो रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)