Trending News: मध्य प्रदेश के चाय वाले ने अपनी बेटी को पहला मोबाइल गिफ्ट करने के साथ ही कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है. जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. आमतौर पर किसी शादी या राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान ही बग्गी और आतिशबाजी को एक साथ देखा गया है. वहीं मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले चाय वाले ने अपनी बेटी को पहला मोबाइल गिफ्ट करने के साथ ही उसका स्वागत बग्गी में बैठा कर आतिशबाजी के साथ किया है.
फिलहाल मध्य प्रदेश को यूं ही अजब-गजब प्रदेश नहीं कहा जाता है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. यहां मुरारी चाय वाले ने अपनी बेटी के लिए मोबाइल खरीदा तो उसे ढ़ोल-नगाड़े और बग्गी के साथ घर लेकर आये.
बताया जा रहा है कि मुरारी ने बाजार से 12500 रुपये में खरीदा था. मुरारी ने जिस दुकान से मोबाइल खरीदा वहां से अपने घर तक ढोल-बाजों, आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला. शिवपुरी के लोग इस दृश्य को देखकर शहर के लोग काफी अचंभित हो गए. मुरारी ने बताया कि उसकी बच्ची दो सालों से मोबाइल मांग रही थी. तभी मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह ऐसे मोबाइल लाएगा कि पूरा शहर देखेगा.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : क्या हुआ जब कई दिनों बाद कंक्रीट में डालकर बाहर निकाला गया iPhone 12 Pro Max
अपने वादे को पूरा करते हुए मुरारी ने अपनी बेटी को नया मोबाइल भी खरीद कर गिफ्ट किया है, वहीं भव्य स्वागत कर हर किसी को अचंभित भी कर दिया है. सोशल मीडिया पर उसके इस वीडियो को देख हर कोई हैरान हो रहा है.