जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली....IND vs Pak मैच के बीच आई मीम्स की बाढ़, ये वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
India vs Pakistan Match: भारत की जीत के बाद लंबे समय से विराट कोहली को डिफेंड कर रहे उनके फैंस को भी मौका मिल गया और किंग कोहली के शतक के बाद उनके फैंस ने जमकर ट्वीट और पोस्ट किए.

India vs Pakistan Match: चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे हाईप्रोफाइल मैच में वही हुआ, जिसका अंजादा कारोड़ों हिंदुस्तानी पहले ही लगा चुक थे. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया और पूरी महफिल विराट कोहली लूट कर ले गए. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसके बाद किंग कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर आतंक मचा दिया.
सोशल मीडिया का हर प्लेटफॉर्म किंग कोहली के पोस्ट से पट गया, जिसमें यूजर्स ने पाकिस्तान के जमकर मजे लिए. बता दें, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.
जहां मैटर बड़े होते हैं वहां किंग कोहली...
भारत ने जैसे ही पाकिस्तान को धूल चटाई, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इस दौरान लंबे समय से विराट कोहली को डिफेंड कर रहे उनके फैंस को भी मौका मिल गया और किंग कोहली के शतक के बाद उनके फैंस ने जमकर ट्वीट और पोस्ट किए. एक यूजर ने विराट कोहली की तस्वीर के साथ लिखा- 'जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं'
वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत पर तमाम वीडियो ट्रेंड करने लगे. इस बीच एक वीडियो को देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. इस वीडियो में रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली को पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर'.
Pakistan is out of champions trophy 🤣#INDvsPAK #ViratKohli pic.twitter.com/27kMY1v0lk
— Prayag (@theprayagtiwari) February 23, 2025
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
विराट कोहली के शतक के बाद यूजर्स ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, क्रिकेट की 22 गज की पट्टी उसकी सल्तनत है, विराट कोहली इस खेल का इकलौता महाराजा है. वहीं एक यूजर ने लिखा, सांप भी मर गया ओर सेंचुरी भी हो गई. जय हो प्रेमानंद महाराज की. एक यूजन ने लिखा, जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान...अक्षर पटेल ने किया शानदार रन आउट, यूजर्स बोले- 'बचपन में कंचे खेलते थे क्या'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

