पिज्जा ऑर्डर करने के लिए 'आलिया भट्ट' की आवाज सुनकर चौंका शख्स, ऑर्डर रिसीव करने वाले को कुछ यूं लगा झटका!
आए दिन सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल होते हैं. उनमें से एक वीडियो आलिया भट्ट के पिज्जा ऑर्डर करने वाली भी है.
![पिज्जा ऑर्डर करने के लिए 'आलिया भट्ट' की आवाज सुनकर चौंका शख्स, ऑर्डर रिसीव करने वाले को कुछ यूं लगा झटका! Chandni Mimic Ordered Pizza In Alia Bhatt Voice For Ranbir Kapoor Video Went Viral पिज्जा ऑर्डर करने के लिए 'आलिया भट्ट' की आवाज सुनकर चौंका शख्स, ऑर्डर रिसीव करने वाले को कुछ यूं लगा झटका!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/d1c9cee6a3b34f18be72cbe5f0f5d557_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड का कोई सेलिब्रिटी अगर फोन कर पिज्जा ऑर्डर करे तो दुकानदार का हैरान होना तो लाजिमी है. अमूमन ऐसा देखा गया है कि पिज्जा ऑर्डर के लिए तो आम पब्लिक ही फोन करती हैं. ऐसे में अगर कोई सेलिब्रिटी फोन कर दे तो हर कोई सहम जाएगा. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मिमिक्री आर्टिस्ट पिज्जा डिलीवरी कंपनी के वर्कर संग मजाक करती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल मिमिक्री आर्टिस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह आवाज निकालकर पिज्जा ऑर्डर करने का टास्क मिला और लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए ऑन कैमरा ऐसा कर भी दिया.
उस लड़की ने पिज्जा ऑर्डर करते वक्त हूबहू आलिया भट्ट जैसी आवाज ही निकाली. पिज्जा शॉप का वर्कर आवाज सुनने के बाद थोड़ा सा हड़बड़ा गया और नाम के साथ-साथ एड्रेस भी पूछने लगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में चांदनी नाम की मिमिक्री आर्टिस्ट पिज्जा डिलीवरी वाले के संग मजाक करती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं बल्कि लड़की मिमिक्री के दौरान रणबीर कपूर का भी नाम लेती है. वीडियो में साफतौर पर देखने को मिल रहा है कि कैसे मिमिक्री आर्टिस्ट पिज्जा आउटलेट पर कॉल करती है और बिल्कुल आलिया भट्ट की तरह बात करती है.
कॉलर आवाज सुनने के बाद थोड़ा घबरा जाता है और नाम पूछने लगा, जिसके जवाब में वो कहती है आलिया, आलिया भट्ट. फिर वो थोड़ा और परेशान करने के लिए रणबीर से भी कुछ पूछने का नाटक करती है कि वो कौन सा पिज्जा खाएंगे. उसके बाद चांदनी वेज पिज्जा के बारे में पूछताछ करने लगती हैं. हालांकि जो शख्स ऑर्डर रिसीव कर रहा था उसने भी अपने काम में लगन दिखाते हुए काफी प्रोफेशनल तरीके से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:- Malaika Arora Accident: एक्सीडेंट के बाद सामने आई मलाइका अरोड़ा की झलक, एक्ट्रेस का ऐसा हाल देख चिंता में है फैंस
ये भी पढ़ें:- क्या इन शर्तों की वजह से अटकी पड़ी है तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)