Auto Rickshaw Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना बड़ा तादाद में वीडियो सामने आते रहते हैं. जिनमें कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. यूजर्स अक्सर हैरतअंगेज और फनी वीडियो की तलाश में रहते हैं. जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. जिसे यूजर्स अपने खाली समय में देखना बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑटो ड्राइवर के स्किल्स को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.


हम सभी ने अक्सर टेलीविजन पर कार रेसिंग के दौरान पूरी टीम को एक साथ काम करते हुए चंद सेकंड में कार के टायर बदलते देखा है. वहीं दूसरी ओर किसी सामान्य मेकेनिक को यह काम करने में लंबा समय लग सकता है. ऐसे में वायरल हो रही वीडियो में हम एक शख्स को हवा में एक ओर लटकी ऑटो के पंचर टायर को बिना रुके ही बदलते देख सकते हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है.






हवा में लटककर टायर बदल रहा शख्स


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म से पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को @finetraitt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक ड्राइवर अपनी स्किल्स से ऑटो के एक साइड को हवा में उठाकर चलाते दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर एक अन्य ऑटो से एक शख्स हवा लटक कर चल रही ऑटो के पास आकर उससे लटक रहे शख्स को टायर थमा देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में लटके होने के बाद भी शख्स बिना डरे पंचर टायर को बदल देता है.


यूजर्स को भाया वीडियो


फिलहाल हैरतअंगेज कारनामे से भरी इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स ऑटो चला रहे ड्राइवर के टैलेंट के फैन बनते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इसे काफी कूल ट्रिक बताई है. वहीं दूसरे यूजर ने ड्राइवर को मल्टी-टास्किंग बताया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन हमें ऐसे कारनामों से भरे हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते ही रहते हैं.


यह भी पढ़ेंः बैचलर लड़के ने किराए के कमरे का हाल किया बेहाल, कमरे से लेकर किचन में फैलाई गंदगी