सफर के साथ साथ अगर जंगल सफारी के मजे करने हैं तो आपके लिए भारतीय रेलवे एक दम ठीक है. यही वो जगह है जहां आप इन दोनों का आनंद एक साथ ले सकते हैं. ऐसा कहना है सोशल मीडिया यूजर्स का, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर आप भी चौंक उठेंगे. दरअसल, जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब ट्रेन में एक खतरनाक जानलेवा सांप उछल कूद करने लगा. जी हां, ट्रेन के एसी कोच में यह सांप अंगड़ाइयां लेता हुआ साफ दिखाई दे रहा था.


यात्रियों ने मचाया हंगामा, रोकनी पड़ी ट्रेन


वायरल हो रहे वीडियो में सांप अपर एसी स्लीपर सीट से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वह सीट के हैंडल से भी लिपट रहा है और खूब मजे से एसी की ठंडी हवा में अंगड़ाई ले रहा है. सांप ट्रेन में कब और कैसे घुसा इसकी तो जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जब ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन पहुंची तो कोच G3 की अपर बर्थ से लिपटे इस सांप पर यात्रियों की नजर पड़ गई. इसके बाद ट्रेन में अफरा तफरी का माहौल हो गया और यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे को दी, जिसके बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया और सांप वाले कोच को तुरंत लॉक कर दिया गया.






यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो


जबलपुर से मुंबई जा रही थी ट्रेन


हालांकि ऐसी घटनाएं भारतीय रेलवे में बहुत कम देखने को मिलती है. लेकिन जब भी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो रेलवे की लापरवाही और यात्रियों की सुरक्षा चिंता दोनों सामने आ जाती हैं. वैसे भी भारतीय रेल को लेकर आए दिन कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं. जहां ट्रेन को डीरेल करने की कई सारी साजिशें सामने आ रही हैं. बहरहाल सांप वाली घटना का जैसी पता चला ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया और स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए सांप वाले कोच को बंद कर यात्रियों को शिफ्ट करवाया. ट्रेन जबलपुर से मुंबई जा रही थी.


यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन


यूजर्स लेने लगे एल्विश यादव के मजे


वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं लोगों की सामने आ रही है. वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो मेरी बुआ है, जिन्हें में ट्रेन में बैठाकर आया था. एक और यूजर ने लिखा...एल्विश यादव को बुलाओ, वहीं अब कुछ कर सकता है, क्योंकि उस पर सांप का जहर काम नहीं करता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...नागराज के नाम से रिजर्वेशन होगा, देखिए.


यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा