Trending Video: दिल्ली मेट्रो में आपका चप्पलों से स्वागत है. आप सोच रहे होंगे कि मेट्रो का स्लोगन बदल दिया गया है क्या? जी नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपके मुंह से भी यकायक यही निकल पड़ेगा. दिल्ली मेट्रो में कोई रील बना रहा है तो कोई बहस बाजी कर रहा है यहां तक की मेट्रो में मेकअप करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लेकिन इस बार का वीडियो इसलिए खास है क्योंकि वीडियो में एक शख्स के मुंह पर चप्पलें बजाई जा रही है.


और शुरू हो गई चप्पल फाइट


दिल्ली मेट्रो में एक दो शख्स आपस में ऐसे भिड़े कि उन्होंने एक दूसरे की इज्जत की परवाह नहीं कि. चप्पल और घूसे एक दूसरे पर ऐसे बरसा रहे थे मानो इन पर सब्सिडी मिलती हो. हुआ यूं कि दो आदमियों के बीच दिल्ली मेट्रो में बहस हो गई. ऐसे में एक आदमी जिसने कथित तौर पर शराब पी हुई थी उसने अपनी चप्पल निकाल कर सामने वाले शख्स को पीटना शुरू कर दिया. 


देखें वीडियो






एक चप्पल हाथ से फिसली तो दूसरी चप्पल से कूटा


शराबी शख्स को नशे में ठीक से चप्पल भी खोलनी नहीं आ रही थी. शराब के नशे में धुत शख्स ने जैसे ही मारने के लिए चप्पल निकाली, चप्पल फिसल कर उसके विरोधी के खेमे में चली गई, मानों चप्पल ने भी शराबी से गद्दारी कर दी हो. लेकिन एक चली गई तो क्या हुआ, दूसरी वफादार चप्पल तो शराबी के पैर में थी ही, उसने चप्पल उतारी और सामने वाले शख्स के चेहरे पर सुताई शुरू कर दी.


मेट्रो की रफ्तार से मुंह पर बरसाई चप्पल


मेट्रो जिस रफ्तार से पटरी पर दौड़ रही थी उसी रफ्तार से शख्स के मुंह पर चप्पलें रसीद की जा रही थी. लेकिन शख्स भी कब तक मिथुन की फिल्मी हिरोईन बन अपनी इज्जत की धज्जियां उड़वाता, उसने बाहुबली का रूप धारण कर चप्पल वाले शख्स को ऐसा सबक सिखाया कि वो भुलाए नहीं भूलेगा.


चप्पल खा रहे शख्स ने बरसाए चांटे


चप्पल की मार झेल चुके शख्स ने अपने सब्र के बांध को तोड़ा और चप्पल परस्त शख्स के मुंह पर दो घूसे और कुछ चांटे रसीद कर अपनी हिसाब मुकम्मल कर लिया. चांटे भी शख्स ने उसी रफ्तार से मारे जिस रफ्तार से उसे चप्पल पड़े थे. दोनों ऐसे लड़ रहे थे मानों जंगल में दो भूखे शेर अपने शिकार के लिए लड़ रहे हों. हालांकि इसमें  शिकार कहीं दिखाई नहीं दिया, और लड़ाई बिनी किसी नतीजे पर पहुंचे खत्म हो गई. ऐसे में चांटे रसीद कर शख्स वहां से जाने को ही था कि भाईसाहब के पीछे शराबी फिर से पड़ गया, इसके बाद एक शख्स बीच बचाव करने आया और इन दोनों लोगों का मामला शांत करवाया. 


ओलंपिक में भेजो भाई को


वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. हमेशा की तरह यूजर्स पॉपकॉर्न चबाते हुए कमेंट करने मैदान में कूद पड़े हैं. एक यूजर ने लिखा...इस भाई को ओलंपिक में भेजो, जिस तरह का इसका निशाना है भारत के लिए गोल्ड ले ही आएगा. एक और यूजर ने लिखा...दिल्ली मेट्रो में यह रोज का हो गया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लफड़ा और दिल्ली मेट्रो कभी अलग नहीं हो सकते.


यह भी पढ़ें: Video: वंदे भारत में वेज की जगह मिल गया नॉनवेज फूड, पैसेंजर ने जमकर काटा बवाल