Trending Video: पूरे देश में दशहरे और दिवाली की धूम है, हर तरफ अलग अलग तरह से लोग दशहरा और नवरात्रि मना रहे हैं. ऐसे में रामलीला से कैसे कोई अछूता रह सकता है. देश के लगभग हर शहर में इन दिनों रामलीला का मंचन किया जाता है. हाल ही में अमरोहा में हो रही रामलीला देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. यहां पर भगवान राम और रावण का किरदार निभा रहे दो शख्स रामलीला करते हुए सच में भिड़ गए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.


मंचन करते हुए सत में भिड़ गए राम लीला के किरदार


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रामलीला का मंचन दिखाया गया है, इसमें भगवान राम और लक्ष्मण, रावण को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान स्टेज के सामने लोगों की भीड़ जमा है और वो जय श्री राम के नारे लगाकर लगाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ा रही है. लेकिन तभी रामलीला का नाटक एक सीरियस मोड़ ले लेता है, दरअसल, रावण को तीर मारते वक्त भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स से रावण को गलती से धक्का लग जाता है, इसे रावण का किरदार निभा रहा शख्स सीरियस ले लेता है और भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स को धक्का मारकर नीचे गिरा देता है.


यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल


दर्शकों ने मंच पर पहुंच की समझाइश


कुछ देर तक तो पब्लिक यही समझती है कि यह नाटक का हिस्सा है, लेकिन जब रावण का किरदार निभा रहा शख्स ज्यादा ही सीरियस हो जाता है तो लोगों को समझ आ जाता है कि मामला गंभीर है. इसके बाद लोग मंच पर चढ़कर झगड़ रहे दोनों किरदारों को आपस में समझाकर उन्हें अलग करते हैं. इस दौरान रावण का किरदार भगवान राम के किरदार को धक्का देकर फिर से जमीन पर गिरा देता है.






यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल


रामायण होते होते हो गई महाभारत


वीडियो को @SachinGuptaUP  नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....रामलीला की एक्टिंग करते हुए महाभारत हो गई. एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं कलयुग की रामायण. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....एक्टिंग को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया.


यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह