Trending Video In Hindi: वर्तमान समय में धरती का बढ़ता तापमान और पीने योग्य पानी की कई इलाकों में लगातार दिक्कत की खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं पानी के गंदा होने के कारण इसे साफ करने के लिए काफी महंगा खर्च करना पड़ता है. पानी की सफाई को लेकर सरकारें और वैज्ञानिक तमाम प्रयोग करते रहते हैं. फिलहाल इन दिनों एक नया प्रयोग सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
वैज्ञानिकों के किए गए प्रयोग में यह बात साफ हुई है कि ओएस्टर और समुद्र में पाए जाने वाले क्लैम और अन्य शेलफिश एक बहुत ही अच्छे वायरल फिल्टर का काम करते हैं. वैज्ञानिकों द्वारा की गई रिसर्च के आधार पर उनका कहना है कि पानी में नाइट्रोजन का लेवल बढ़ने के साथ ही उसमें ऑक्सीजन की कमी के कारण प्रदूषण कई गुना तक बढ़ जाता है. जिसे कंट्रोल करने के लिए ओएस्टर, क्लैम और शेलफिश का इस्तेमाल किया जाना सबसे आसान उपाय में से एक है.
वैज्ञानिकों की रिसर्च में साफ हुआ है कि ओएस्टर एक दिन में 50 गैलन तक गंदे पानी को फ़िल्टर कर साफ कर सकते हैं, वहीं हार्ड क्लैम एक दिन में लगभग 24 गैलन पानी को साफ कर सकते हैं. फिलहाल इसे साबित करता हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो अलग-अलग वाटर टैंक को देखा जा सकता है.
गंदे पानी से भरे इन टैंक में से एक में सिर्फ गंदा पानी है और दूसरे टैंक में कुछ ओएस्टर रखे दिख रहे हैं. जो धीरे-धीरे सारा पानी फिल्टर करते दिख रहे हैं. वहीं वीडियो के अंत में ओएस्टर पूरा पानी एक दम साफ कर देते हैं, जिससे की आर-पार देखना आसान हो जाता है. वहीं दूसरी टैंक का पानी पूरी तरह से प्रदूषित ही दिख रहा है. फिलहाल हमें अपने आस-पास गंदे तालाबों को साफ करने के लिए ओएस्टर, हार्ड क्लैम और शेलफिश का इस्तेमाल करना चाहिए. यह सबसे आसान और सस्ता उपाय है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: ट्रिपलिंग में चालान से बचने का बाइक सवार ने खोजा नायाब तरीका, हर दोस्त को देखना चाहिए ये वीडियो
Valentine's Week: चार लड़कियों ने अपने बॉयफ्रेंड को की मिस्ड कॉल, उसके बाद ऐसे टूटा एक लड़की का दिल