Trending Video: दिल्ली देश की राजधानी है और पूरी दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व भी करती है. ऐसे में जो भी पर्यटक भारत घूमने आता है उसकी तमन्ना रहती है कि वह दिल्ली घूमने भी जरूर जाए. लेकिन दिल्ली में इन दिनों पर्यटकों के खराब अनुभव सामने आ रहे हैं. जहां एक विदेशी महिला से रिक्शे वाले ने केवल केवल 2 किमी के 6 हजार रुपये मांग लिए. यह घटनाएं भारत के स्लोगन अतिथि देवो भव: की छवि को धूमिल कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस बात की गवाही चीख चीख कर दे रहा है कि दिल्ली में अब पर्यटकों की जेब सुरक्षित नहीं है.
2 किमी के मांगे 6 हजार रुपये
दरअसल, सिंगापुर की एक ट्रैवल ब्लॉगर सिल्विया चान दिल्ली घूमने के लिए भारत आईं थीं. भारत यात्रा के दौरान उन्होंने राजधानी घूमने का भी प्लान बनाया था. इस दौरान उन्होंने पुरानी दिल्ली की गलियां घूमने के लिए एक रिक्शा कर लिया. सिल्विया का कहना है कि उन्होंने जब रिक्शा चालक से किराए का पूछा तो रिक्शा चालक ने काफी दोस्ताना व्यवहार करते हुए 100 रुपये की मांग की.
इस पर सिल्विया रिक्शा में बैठ गई. लेकिन ड्रॉप पॉइंट पर रिक्शा चालक के तेवर बदल गए और वह उनसे 6 हजार रुपये की मांग करने लगा. सिल्विया ने बताया कि जामा मस्जिद से लाल किला आने के इस शख्स ने हमसे 6 हजार रुपये मांगे. आगे सिल्विया ने कहा कि हमारे पास कोई ऑप्शन था नहीं इसलिए हमें इस रिक्शा चालक को 2 हजार रुपये देने पड़े, जिसके बाद वो वहां से चला गया.
दिल्ली की पर्यटन छवि हुई धूमिल
सिल्विया के साथ घटी इस घटना से वे काफी ज्यादा निराश हुई और इसे एक बड़ा स्कैम करार दिया. सिल्विया ने कहा कि वे दिल्ली के लोकल रिक्शा चालकों का समर्थन करती हैं लेकिन इस तरह की ठगी सही नहीं है. सिल्विया ने लोगों से कहा कि आप इन रिक्शा चालकों से अच्छा है एक उबर हायर कर लें.
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Chan Sylvia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 54 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक भारतीय होने के नाते मैं सलाह दूं तो उबर ज्यादा किफायती है. एक और यूजर ने लिखा...यह शख्स बेहद डरावना है, शुक्र है आप सुरक्षित हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दिल्ली में अनजान लोगों को अंबानी समझा जाता है. लूट लो, पैसा तो इसके पास होगा ही.
यह खबर सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है. एबीपी न्यूज ऐसी किसी भी घटना की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें: ये कैसा काम! 30 सालों से काम के चलते सो नहीं पाई महिला, ऐसी हो गई है हालत