Russia Ukraine War: चेचन (Chechen) के नेता रमज़ान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) के अनुसार, उन्होंने रूसी सहयोगियों (Russian Allies) के साथ मिलकर शनिवार, 2 जुलाई को लुहांस्क ओब्लास्ट (Luhansk Oblast) में रणनीतिक शहर लिसिचांस्क (Lysychansk) को घेर लिया और अपने नियंत्रण में ले लिया. 


कादिरोव ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि चेचन सेना, स्व-घोषित लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक के लड़ाके और "सहयोगी सैनिकों" ने शहर को घेर लिया और कब्जा कर लिया. 2 जुलाई को ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में लोगों को असैन्य कपड़ों में लिसिचांस्क में द्वितीय विश्व युद्ध (IInd World War Memorial) के स्मारक पर सोवियत संघ के झंडे जैसा झंडा उठाते हुए दिखाया गया है. सैनिक पोशाक में पुरुष उपस्थित थे.






यूक्रेन (Ukraine) के नेशनल गार्ड के प्रवक्ता रुस्लान मुज़िचुक ने स्वीकार किया कि शहर में लड़ाई जारी है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह रूसी नियंत्रण में नहीं है. लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदई ने पहले कहा था कि रूसी और संबद्ध बलों ने लिसिचांस्क को घेर लिया था, लेकिन रूसी दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की. 


जनरल स्टाफ का बड़ा बयान


वहीं यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ ने कहा, 'लिसिचांस्क में भारी संघर्ष के बाद हमारे रक्षा बलों को अपने कब्जे वाले स्थानों से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह कदम यूक्रेनी रक्षकों के जीवन को संरक्षित करने के लिए उठाना पड़ा.' 


जेलेंस्की ने रूसी दावे को नकारा


यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि हम अभी किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच सकते. लिसिचांस्क में अब भी लड़ाई जारी है. यूक्रेन के सैनिक लिसिचांस्क के बाहरी इलाके में रूसी सैनिकों से लड़ रहे हैं और यह शहर कभी भी किसी के नियंत्रण में जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Viral Video: मिस्त्री ने 2 कमरों में फिट कर दिया 1 AC, वीडियो देख लोगों ने पकड़ा सिर


ये भी पढ़ें- Viral: कीचड़ में खेलते इन बच्चों को देखिए, आपको भी याद आ जाएगा अपना बचपन