(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: हवा में 18 फीट की ऊंचाई तक उछल गई चीयरलीडर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
Viral Video: हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक चीयरलीडर को हवा में 18 फीट की ऊंचाई तक बास्केट टॉस करते देखा जा रहा है.
Amazing Viral Video: वर्तमान समय में जहां कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हैरतअंगेज कारनामे करते देखे जाते हैं. वहीं कुछ लोग दिनरात मेहनत कर इतिहास में दर्ज नामों को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास बनाते देखे जा रहे हैं. इस क्रम में अब एक ऑस्ट्रेलिया की चीयरलीडिंग फेडरेशन का नाम जुड़ गया है. जिसने अनोखा रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के चीयरलीडिंग ग्रुप को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा जा रहा है. इस दौरान ग्रुप के मेंबर मिल कर एक लड़की को हवा में उछालते हुए काफी ऊपर तक फेंकते हैं. इस दौरान लड़की तकरीबन 18 फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाती है. जो अब चीयरलीडर बास्केट टॉस का रिकॉर्ड बन गया है. यहीं कारण है कि इस ग्रुप का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.
View this post on Instagram
8 फीट की ऊंचाई तक उछलने का रिकॉर्ड
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया की चीयरलीडिंग फेडरेशन के चार लड़कों को स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. जो की एक चीयर लीडर को अपने हाथों से हवा में उछालते हैं. इस दौरान लड़की हवा में 5.50 मीटर तकरीबन 18 फीट की ऊंचाई तक उछल जाती है.
यूजर्स को भाया वीडियो
इस तरह से हवा में उछल कर किसी चीयर लीडर को आज से पहले 18 फीट की ऊंचाई तक पहुंचते नहीं देखा गया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की चीयरलीडिंग फेडरेशन का यह कारनामा सभी को हैरान कर रहा है. यहीं कारण है कि ऑस्ट्रेलिया की चीयरलीडिंग फेडरेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. वहीं उनके इस कारनामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स चीयरलीडिंग फेडरेशन की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने शुभमन गिल को ऐसी जगह मार दिया थप्पड़,