Cheetah Attack Impala Viral Video: जंगल में खूंखार जानवरों के कहर से बच पाना आम जानवरों के बस में बिल्कुल नहीं होता. उनकी जान हमेशा खतरे में होती है, क्योंकि शेर, चीता और तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर हमेशा शिकार की आस में गश्त लगाते रहते हैं और जब उनकी नजर अपने शिकार पर पड़ती है तो वो किसी भी हाल में उन्हें अपने शिकंजे से छूटने नहीं देते. जंगली जानवर वैसे तो हमेशा पीछ से वार करना ज्यादा आसान समझते हैं, क्योंकि तब शिकार को उनकी मौजूदगी का एहसास नहीं होता. जबकि सामने से वार करने पर उनके हमेशा भाग निकलने की संभावना बनी रहती है.


लेटेस्ट साइटिंग्स नाम के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें जंगल विजिट के दौरान कुछ पर्यटकों ने एक ऐसा नजारा देखा, जिसे देखकर उनके हाथ-पांव फूल गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में पर्यटकों से भरी कारें जंगल भ्रमण के लिए आई हैं. हालांकि पर्यटकों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिलेगा. दर्जनों इंपाला ने कारों को देखकर दौड़ लगाना शुरू कर दिया, जिसके बाद एक मादा चीता को इसकी भनक लग गई और उसने दौड़कर इंपाला को पकड़ने की कोशिश करनी शुरू कर दी. 



चीता ने उठाया मौके का फायदा


बाकी इंपाला तो बचकर भाग निकले, लेकिन एक इंपाला बीएमडब्ल्यू कार के बगल में बैठकर आराम फरमाने लगा. बीच-बीच में वो चमचमाती कार को देखता भी नजर आया. बस चीता ने इसी मौके का फायदा उठाकर पीछे से इंपाला पर हमला बोल दिया और उसकी गर्दन मुंह में दबोचकर अपने साथ घसीटकर ले गया. ये नजारा वहां मौजूद सभी पर्यटकों ने देखा. वीडियो में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह देखने को मिली कि पर्यटकों की कारों की कतारे इतनी लंबी थी, जैसे किसी बड़े शहर की बिज़ी सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया है. सभी पर्यटक चीता और इंपाला की वीडियो बनाते नजर आए. 


ये भी पढ़ें: जिंदा सांप की आंखें नोच-नोचकर खा गया ये पक्षी, भागने तक का नहीं दिया मौका, देखें VIDEO