Video: जंगल के बीच चीते ने हवा में छलांग लगाकर किया हिरण का शिकार, वीडियो देख यूजर्स दंग
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चीते को जंगल के अंदर अपनी तेज रफ्तार से एक हिरण का शिकार करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में जंगली जानवरों के कई वीडियो को वायरल होते देखा गया है. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स काफी दंग नजर आते हैं. जंगलों के अंदर खुंखार शिकारी जानवर जिंदा रहने के लिए दूसरे जीनवरों का शिकार करते हैं. जिसे देखने यूजर्स काफी पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी शिकार कर रहे जानवरों को देखना काफी रोमांच भरा होता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक रोमांच से भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चीता को जंगल के अंदर घात लगाकर एक हिरण का शिकार करते देखा जा रहा है. इस दौरान चीता झाड़ियों के पीछे छुपा हुआ नजर आता है. वहीं जैसे ही उसके सामने हिरण दौड़ता हुआ आता है तो वह हवा में छलांग लगाकर उसका शिकार करने की कोशिश करता है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती है.
Agility is a desirable survival-linked trait in the wild (….and in life) !!
— Saket Badola IFS (@Saket_Badola) February 10, 2023
VC: In the video pic.twitter.com/F3Ge11Duqp
चीते ने किया हिरण का शिकार
फिलहाल हिरण की किस्मत इस बार उसका साथ दे देती है और वह चीते की पकड़ से छूट कर भाग जाता है. फिलहाल उसकी किस्मत चीते की स्पीड के आगे फीकी साबित हो जाती है. दरअसल वीडियो में चीते को अपनी रफ्तार से कुछ ही दूर जा कर चंद सेकंड बाद उस हिरण का शिकार करते देखा जा रहा है. वीडियो में चीते को शिकार में सफलता मिलते देख हर कोई अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने ट्विटर पर शेयर किया है. जो की सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 66 हजार से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को शानदार बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: पंखों की आड़ लेकर मछलियों का शिकार करने की कोशिश कर रही पक्षी,