Cheetah Viral Video: भारत में तकरीबन विलुप्त घोषित किए जाने के 70 साल बाद 8 चीतों (Cheetah) को लाया गया है. यह चीते नामीबिया से लाए गए, जिनकी कुल संख्या 8 है. फिलहाल देश में इतने लंबे समय चीते आने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों चीतों के कई वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होते देखे जा रहे हैं.


हर कोई चीते के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसका सबसे गहरा असर पड़ा और चीते कई वीडियो ट्रेंड होने लगे. इस दौरान एक मां चीता और उसके चार बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो हर किसी का दिल अपनी ओर खींच रहा है.






फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर Buitengebieden ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में चीतों के राजसी लुक को साफतौर पर समझा जा सकता है. वहीं इसके संरक्षण के लिए उन्हें कैसे संरक्षित किया जाए इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से अपनी राय रखते भी नजर आ रहे हैं.


मस्ती करते दिखे चीते के बच्चे


वीडियो में दिख रही मादा चीता के बच्चों को अपनी मां के आस-पास मस्ती करते देखा जा रहा है. इस दौरान मादा चीता अपने बच्चों को ढेर सारा प्यार करते नजर आती है. जहां बच्चे अपनी मां के ऊपर चढ़ कर उसे परेशान कर रहे हैं. वहीं मां चीता एकदम शांत होकर उन्हें चूमती और दुलार करती देखी जा रही है.


वायरल हुआ वीडियो


वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए जाने के बाद से अभी तक तकरीबन 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है और 10 हजार से ज्यादा यूजर्स इस वीडियो रीट्वीट करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral  News: एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका ने नीलाम की प्यार की निशानियां, एक ही झटके में बनी करोड़पति


Video: एक ही पल में कबाड़ हुई चमचमाती ड्रीम बाइक, दिल तोड़ देगा वीडियो