Cheetah Attack Deer Viral Video: चीता, बाघ, शेर और जैगुआर ये कुछ ऐसे जानवर हैं, जिनकी ताकत से जंगल का हर जीव भलीभांति वाकिफ होता है. बहुत कम ऐसे जानवर हैं, जो इनपर हमला करने का साहस कर पाते हैं. इन सभी जानवरों की गिनती खूंखार जानवरों में होती है, जो अपने शिकारी को किसी भी हाल में जाने नहीं देते. जंगल का लगभग हर जानवर इनसे थरथर कांपता है. हालांकि कई बार जानवरों से जुड़ी कुछ ऐसी वीडियोज़ देखने को मिलती है, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है.


अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर ही गौर कर लीजिए. एक हिरण बेखौफ होकर चीता के सामने सीना तानकर खड़ा है. उसे इस बात का बिल्कुल खौफ नहीं है कि चीता उसका कभी-भी शिकार कर सकता है. वह अपनी ही धुन में मग्न है और आराम से घास खा रहा है. जब हिरण की नजर घास पर होती है, तब चीता उसे ही घूर रहा होता है. चीता दबे पांव हिरण के पीछे आने की कोशिश करता है. जैसे ही वो झपट्टा मारने वाला होता है, तभी उसका शरीर बॉर्डर लाइन पर बनाए गए जाल से टकरा जाता है. 


चीता के सामने बहादुरी से खड़ा रहा हिरण


जाल लगे होने की वजह से चीता बेबस हो जाता है. वो कई बार जाल को काटने या हटाने की कोशिश करता है, लेकिन ऐसा कर नहीं पाता. जबकि वहीं दूसरी ओर हिरण यह बात अच्छी तरह से जानता था कि चीता जाल को पार करके इस तरफ नहीं आ सकता है. इसलिए वो बेफिक्र होकर घास खा रहा था और चीता की हरकतों को इग्नोर कर रहा था. आप इस वीडियो में हिरण को बहादुरी से खड़े हुए देख सकते हैं. चीता कई बार हिरण को डराने की कोशिश करता है और उसकी तरफ लपकता है, लेकिन जाल उसका सारा काम खराब कर देता है. 



यूजर्स भी रह गए दंग  


इस वीडियो को ट्विटर पर @susantananda3 नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. हिरण की बहादुरी देखकर यूजर्स भी दंग रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये देखकर आश्चर्य हुआ कि हिरण शिकारी को अपने सामने देखकर भी भाग नहीं रहा है.' इसके जवाब में एक यूजर ने कहा, 'उसके सिर्फ तीन ही पैर हैं, इसलिए नहीं भाग सकता.'


ये भी पढ़ें: बच्चा नहीं खिंचवा रहा था 'पासपोर्ट फोटो', शख्स ने भिड़ाया ऐसा दिमाग...कि वायरल हो गई ये Photo