Trending Video: जंगल की दुनिया बेहद खतरनाक होती है और अपने आप में कई सारे रहस्य रखती है. जंगल में रोज जीने और मरने के लिए जंग होती रहती है, लेकिन जीतता वही है जो अपना रफ्तार से सामने वाले की रफ्तार को मात दे देता है. जंगल का यह संघर्ष कभी कभी जंगल से निकल कर सड़क पर भी आ जाता है. ऐसे में रफ्तार का बादशाह चीते को कहा जाता है, चीता 80 से 130 किमी/घंटे की रफ्तार से भाग सकता है.


लेकिन जंगल में एक ऐसा जानवर भी है जो कभी कभी चीते को भी रफ्तार में मात दे देता है, और वो है हिरण जैसा दिखने वाला इम्पाला. इम्पाला 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई सारे इम्पाला एक साथ तेज रफ्तार से हवा में छलांगे मारते हुए सड़क पार कर रहे हैं. लेकिन इसके पीछे की वजह आखिर क्या है, आइए आपको बताते हैं.


चीते ने दौड़ाया


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क जंगल के बीच से गुजर रही है, और वहां पर लोगों की गाड़ियां एक दृश्य को देखने के लिए थम सी गई हैं. जंगल के बीच से गुजर रही सड़क पर ये दृश्य है तेज रफ्तार हवा में छलांगे मारते हुए इम्पाला का. एक साथ कई सारे इम्पाला तेज रफ्तार से सड़क को पार कर रहे हैं, वह ऐसे भाग रहे हैं जैसे कि उनकी जान पर बन आई है, लेकिन वीडियो का अंत आपको हैरान कर देगा. वीडियो के अंत में एक तेज रफ्तार चीता इन सब इम्पाला के पीछे अपना शिकार करने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई देता है, जिसकी रफ्तार को इम्पाला मात देते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें जंगली जानवरों का जिंदा रहने के लिए खूनी संघर्ष दिखाया है.


देखें वीडियो






वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 6 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह इम्पाला बनाम चीता की रेस देखकर मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा...इस रेस का विजेता आखिर में चीता ही होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस सीन ने तो मेरे दिल की धड़कने बढ़ा दी.


यह भी पढ़ें: भाभी ने नागिन बनकर किया ऐसा जहरीला डांस कि सपेरा बन गया ताऊ, लोग बोले- ये तो डसकर मानेगी