Watch: ये ऐसी तिजोरी है जिसे कोई भी तोड़कर खा सकता है, देखिए इस वायरल तिजोरी का राज
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि कैसे चॉकलेट से एक शेफ तिजोरी (Chocolate Safe) तैयार करता है जो बिल्कुल असली लगती है.
![Watch: ये ऐसी तिजोरी है जिसे कोई भी तोड़कर खा सकता है, देखिए इस वायरल तिजोरी का राज chef preparing a safe made of Chocolate looks like real safe after putting Gold Chocolate bars viral video Watch: ये ऐसी तिजोरी है जिसे कोई भी तोड़कर खा सकता है, देखिए इस वायरल तिजोरी का राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/30818f3ebc11c7df54d5e81a0d8fdf4e1659762772_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Chocolate Safe: इंटरनेट पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें चॉकलेट से तिजोरी (SAFE) बनाते हुए दिखाया गया है. इसे पेस्ट्री शेफ अमौरी गुचियन (Pastry Chef Amaury Guchion) द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जो अपनी चॉकलेट कलाकृति के वीडियो अकसर पोस्ट करते रहते हैं.
वीडियो की शुरुआत मिस्टर गुचियन द्वारा चॉकलेट से तिजोरी के पुर्जे बनाने, तिजोरी बनाने के लिए पुर्जों को जोड़ने से होती है. इसके बाद शेफ छोटे चॉकलेट बार (Chocolate Bar) बनाता है और उन्हें सुनहरे रंग में कोट करता है ताकि वे सोने की ब्रिक्स की तरह दिखें. फिर वह उन्हें चॉकलेट की तिजोरी में रखता है और तिजोरी का दरवाजा बंद कर देता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
देखा आपने लगता है न ये बिलकुल रियल. शेफ ने वीडियो को कैप्शन दिया है जिसमें लिखा है, "चॉकलेट सेफ! छोटी सोने की ब्रिक्स बहुत अच्छी हैं.. बेहतर है कि उन्हें बंद रखे है." शेफ का बनाया ये चॉकलेट सेफ बिलकुल अलग और निराला है.
चॉकलेट तिजोरी हुई वायरल वीडियो
शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 11.3 मिलियन से अधिक यूजर्स ने देखा है. इतना ही नहीं 1 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लाइक भी किया है. आपको बता दें कि पिछले महीने मिस्टर गुचियन की एक और चॉकलेट रचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें उन्हें चॉकलेट से गिरगिट (chocolate chameleon) तैयार करते दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)