चेन्नईः चेन्नई के एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लोगों का दिल जीत लिया. ऑटो ड्राइवर सरवन कुमार ने यात्री का एक बैग वापस लौटाया जिसमें 20 लाख रुपये की ज्वैलरी थी. उसकी ईमानदारी के लिए चेन्नई पुलिस ने उसे सम्मानित किया है.


दरअसल पॉल ब्राइट नाम का एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के बाद फिर ऑटो में जा रहे थे. उनके पास कई बैग थे जिनमें एक बैग ज्वैलरी से भरा था. पॉल यात्रा के दौरान फोन पर बात करने में लगे हुए था और ऑटो से उतरने के दौरान ज्वैलरी से भरे बैग को वहीं छोड़ दिया. कुमार ने बाद में पीछे की सीट पर पड़े बैग को देखा, लेकिन वह यह नहीं समझ पाया कि इसे मालिक को कैसे लौटाया जाए.


ज्वैलरी से भरा बैग लेकर पहुंचा पुलिस स्टेशन
इसी बीच पॉल ब्राइट को बैग गायब होने का ध्यान आया और वह घबरा गया. पॉल ने क्रोमपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने रूट्स से फुटेज देखे और ऑटो रिक्शा का पता लगाने में कामयाब रही. पुलिस के ऑटो मालिक के पास जा जाने से पहले ही कुमार ज्वैलरी का बैग लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया.


सोशल मीडिया पर हुई ईमानदारी की तारीफ
पुलिस ने सरवन कुमार को एक गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और ईमानदारी के लिए उनकी सराहना की. इस घटना की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो लोग कुमार की ईमानदारी की तारीफ करने लगे और उसके कार्य को मानवता में विश्वास बनाए रखने वाला बताया.


यह भी पढ़ें


क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगा बैन? बजट सत्र में नया बिल ला सकती है सरकार


प्रधानमंत्री के बयान पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- बातचीत के रास्ते खुले लेकिन तीनों कानून रद्द करे सरकार