Trending: क्या आपने देखा चेन्नई का Chess वाला ब्रिज? नज़र पड़ते ही चकराने लगेगा सिर
Chess Bridge: इस साल चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नेपियर ब्रिज को चेस के मैदान की तरह तैयार किया गया है. देखिए ये वीडियो...
Chennai Chess Bridge Video: चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देख एक पल के लिए आपका सिर चकराने लगेगा. आप कन्फ्यूज हो जाओगे कि आखिर ये शतरंज है या ब्रिज. हालांकि, अगर आपको चेस खेलना पसंद है तो यह वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा.
IAS ने शेयर किया वीडियो
आईएएस अफसर सुप्रिया साहू (Supriya Sahu) ने अपने ट्विटर हैंडल से ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा. ऐसा लग रहा है कि चेस (Chess) का मैदान बनाया गया है. ये वीडियो एक ब्रिज का है जो कि चेन्नई में है.
Chennai the Chess Capital of India is all set to host the grand, Chess Olympiad 2022.The iconic Napier Bridge is decked up like a Chess Board.Check it out 😊 #ChessOlympiad2022 #ChessOlympiad #Chennai pic.twitter.com/wEsUfGHMlU
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 16, 2022
चेन्नई का प्रतिष्ठित नेपियर ब्रिज
सोशल मीडिया (Social Media) पर चेस ब्रिज का वीडियो (Chess Bridge Video) तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि चेन्नई को भारत में शतरंज की राजधानी कहा जाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'भारत की शतरंज राजधानी चेन्नई (India's Chess Capital Chennai) भव्य शतरंज ओलंपियाड 2022 (Chess Olympiad 2022) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रतिष्ठित नेपियर ब्रिज (Napier Bridge) को शतरंज बोर्ड की तरह सजाया गया है.'
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईएएस अधिकारी ने शेयर किया. महज 21 सेकेंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. 16 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. 17 हजार से अधिक ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: ट्रक से गिरी Beer की 2000 बोतलें, इकट्ठा होकर लोगों ने सबसे पहले किया ये काम
ये भी पढ़ें- Watch: कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बना दिया देसी हुक्का, गुड़-गुड़ करते बुजुर्ग हुए वायरल