इसे कहते हैं आपदा में अवसर! बाढ़ के पानी में दादा ने पोतों को करा दी राफ्टिंग, देख लें वीडियो
शख्स अपने स्कूटर के पीछे राफ्टिंग पॉट बांधकर उसमें बच्चों को बैठाकर घर के आंगन में भरे पानी में राफ्टिंग कराते दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Trending Video: तमिलनाडु में इन दिनों फेंगल तूफान से हालात बेहद खराब हैं. हर तरफ भारी जलभराव के साथ तेज हवा और मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स को अपने घर के छोटे बच्चों को राफ्टिंग कराते देखा गया है. जहां शख्स अपने स्कूटर के पीछे राफ्टिंग पॉट बांधकर उसमें बच्चों को बैठाकर घर के आंगन में भरे पानी में राफ्टिंग कराते दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
घर के आंगन में शख्स ने स्कूटर से की राफ्टिंग
चेन्नई में एक शख्स अपने पोते-पोतियों को चेन्नई की बाढ़ में राफ्टिंग के मजे दिलाता नजर आ रहा है. घर के ही आंगन में एक शख्स अपने पोते पोतियों को राफ्टिंग पॉट में बैठा कर बारिश की मौज करवा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो कथित तौर पर 30 नवंबर को पुडुचेरी-तमिलनाडु तट पर चक्रवात फेंगल के आने से पहले फिल्माया गया था. इस छोटी क्लिप में, वह शख्स ओला एस1 सीरीज स्कूटर की सवारी करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस पर रस्सी से एक छोटी सी बेड़ा बंधा हुआ है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Grandfather with his grandchildren.❤️
— Chutki Chaiwali🇮🇳 (@Chai_Angelic) December 3, 2024
Chennai, cyclone ..🤣🤣🤣 pic.twitter.com/2VFz3Oc3jq
फेंगल तूफान से चेन्नई में है भारी जलभराव
इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवात फेंगल के मजबूत होने के कारण केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यह सिस्टम, जो फिलहाल उत्तरी तमिलनाडु पर एक मजबूत निम्न दबाव बनाया हुआ है. अरब सागर की ओर बढ़ने के साथ और भी तीव्र होने का अनुमान है. केरल के पांच उत्तरी जिलों - कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुलम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कोट्टायम, अलपुझा और पथानामथिट्टा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स बोले, इसे कहते हैं आपदा में अवसर खोजना
वीडियो के शेयर किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोगों ने वीडियो को देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं आपदा में अवसर तलाश करना. एक और यूजर ने लिखा...दादा जी ने मौज करा दी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं तूफान को आंख दिखाना.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग